Suvichar in hindi:जिद चाहिए जीतने के लिए, हारने के लिए तो एक डर ही काफी है

467
Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Sunday-thought-of-the-day-17
प्रेरणादायक सुविचार

Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Sunday-thought-of-the-day

जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

 

 

 

Friday Thoughts : धन से ना दौलत से ना द्वार से, जीवन की डोर बंधी है तो बस, प्यार से…

 

 

 

 

 

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा। 

 

 

 

 

Friday Thoughts : मनुष्य ना टूटता है,ना बिखरता है,बस थक जाता है,कभी स्वयं से,कभी भाग्य से,तो कभी अपनों से 

 

 

 

 

 

 

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए। 

 

 

 

 

 

Suvichar in hindi:झूठी उम्मीद के भरोसे बैठोगे, तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी सफलता काबिलियत होने के बाद भी ना मिल पाएगी

 

 

 

 

 

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

 

 

 

 

136 Trending Jokes in Hindi : 136 हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले बेहतरीन जोक्स/चुटकुले

 

 

 

 

 

 

जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है। 

 

 

10 सितम्बर राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope

 

 

 

Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Sunday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here