Suvichar in Hindi:हर रिश्ते में ‘अमृत’ बरसेगा शर्त इतनी है, कि शरारतों की ‘इजाज़त’ है, पर ‘साजिशों’ की नहीं

514
Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Saturdaythought-of-the-day-16(1)
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Saturday-thought-of-the-day

 

हर रिश्ते में ‘अमृत’ बरसेगा शर्त इतनी है,

कि शरारतों की ‘इजाज़त’ है, पर ‘साजिशों’ की नहीं

 

 

 

 

 

“कोई मुझ से पूछ बैठा,
‘बदलना’ किसे कहते हैं,
सोच में पड़ गया हूँ,
‘मिसाल’ किस की दूँ,
‘मौसम’ की या मेरे ‘अपनों’ की”

 

Saturday thoughts: मत रख इतनी नफ़रतें,अपने दिल में ए इंसान…जिस दिल में नफरत होती है, उस दिल में रब नहीं बसता.

 

 

 

 

वक्त तो रेत है ‘फिसलता’ ही जायेगा,
जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा,
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,
थाम लेना उन्हें वरना कोई ‘लौट’ के न आयेगा

 

 

136 Trending Jokes in Hindi : 136 हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले बेहतरीन जोक्स/चुटकुले

 

 

 

 

रिश्ते चाहे कितने ही ‘बुरे’ हो उन्हें तोड़ना मत,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी ‘गंदा’ हो,
अगर ‘प्यास’ नहीं बुझा सकता,
पर ‘आग’ तो बुझा सकता है

 

Tuesday Thoughts : तुझे पानी की कोशिश में, कुछ इतना खो चूका हूँ मैं, कि तू अगर मिल भी जाए, तो अब मिलने का गम होगा 

 

 

 

 

किसी से सिर्फ इतना ही ‘नाराज’ होना,
कि उसे आपकी कमी का ‘एहसास’ हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी ‘नाराज’ मत होना,
की वो आपको याद किए बिना जीना ‘सीख’ जाए

 

 

 

Sunday Thoughts : “समय” के पास इतना “समय” नहीं है कि, वह आपको “दोबारा समय” दे सके..!!

 

 

 

 

दुःख जहां है वहीं,
तो ‘रिश्ता’ होता है,
वो रिश्ते ‘खोखले’ हैं जहां,
कोई ‘दुःख’ ही ना हो

 

Suvichar in hindi:“आप कभी नहीं जानते कि आप कितने मजबूत हैं जब तक कि मजबूत होना एकमात्र विकल्प न हों।”

Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-Saturday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here