Suvichar in hindi:झूठी उम्मीद के भरोसे बैठोगे, तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी सफलता काबिलियत होने के बाद भी ना मिल पाएगी

606
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-tuesday-thought-of-the-day

 

झूठी उम्मीद के भरोसे बैठोगे, तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी
सफलता काबिलियत होने के बाद भी ना मिल पाएगी

 

 

 

 

निराश होने पर मनुष्य का धैर्य नष्ट हो जाता है  

तथा उसका विवेक और ज्ञान भी नष्ट हो जाता है।

इसके फलस्वरूप  उसका सब कुछ नष्ट हो जाता है। 

अतः शोक के समान अन्य कोई  शत्रु  नहीं  होता है।

 

Sunday Thoughts In Hindi : फूल सी बात करो, गंध बिखर जाएगी…

 

 

 

जब सब कुछ बुरा हीं हो रहा हो, उस वक्त भी अच्छा होने की आशा नहीं छोड़नी चाहिए

 

 

 

 

किसी और से बहुत ज्यादा आशा करना बेवकूफी है.

क्योंकि बाद में आपको निराशा हीं हाथ लगेगी।

 

Friday Thoughts : धन से ना दौलत से ना द्वार से, जीवन की डोर बंधी है तो बस, प्यार से…

 

 

जीतने वाले लोगों का हर कदम उम्मीद से भरा होता है

और यही उनकी सफलता का कारण होता है।

 

 

 

 

 

मुश्किलों में अगर पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ दे,

तो इससे आपकी असफलता निश्चित नहीं होती है।

बल्कि आपकी असफलता तब निश्चित हो जाती है,

जब आप उम्मीद छोड़कर होकर हाथ-पर-हाथ रखकर बैठ जाते हैं।

 

 

Rashifal : जानियें आज का आपका Horoscope

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-tuesday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here