Rashifal : जानियें आज का आपका Horoscope

939
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi

Rashifal in Hindi Horoscope, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal, today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal, dainik rashifal, rashifal 2021, aaj ka rashifal astrosage

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आयेगा l हर तरफ से जो काम अटके हुए थे वो बन जायेगें l घर परिवार का सहयोग मिलेगा l आपका ज्ञान आपको सफलता के नए शिखर पर पहुंचाएगा l हमेशा से अपने सहयोगियों के साथ प्रेम व्यवहार बनाकर रखेंगे l

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

दिन की शुरुआत आज अच्छें ढंग से करनी होगी l सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ अच्छी नियत की भी जरुरत होती है l आपके लिए थोड़ा सा समय खराब चल रहा है l संभल कर चलने की जरुरत है l आप गणेशजी का जाप करें आपका मंगल होगा l

Rashifal in Hindi Horoscope

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

कहते है जैसी करनी वैसी भरनी अपनी लाइफ को भी इस तरह से मोड़ लीजिये l अपने कर्मों को अच्छे कामों में ढाल दीजियें आपको फल भी अच्छा मिलेगा l आपकी जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा होने वाला है l बस एक सही कदम की जरुरत है l आपका मंगल हो l

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

दोपहर के बाद का समय काफी उत्तम है l अपने से बड़ो का आशीर्वाद ले काम करने सब मंगल होगाl दोस्तों-रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l कुछ नया आपका इन्तजार कर रहा है l प्रेम की प्राप्ति होगी l गणेश जी आपका मंगल करें l

Rashifal in Hindi Horoscope

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

गणेश जी के आशीर्वाद से आपकी जिंदगी में अच्छा बदलाव आने वाला है l जिन जातकों की शादी नहीं हुए है उनके लिए आज कुछ अच्छा होने वाला है l सुबह-सुबह गाय को रोटी खिलाने से बाधाएं दूर होगी l आपकी जिंदगी को दूसरों के हवाले न करें l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

जिंदगी बहुत छोटी होती है l काफी कम समय है हमारे पास l समय का सदुपयोग करें l समय किसी के लिए नहीं रखता l  माता-पिता से अनबन होगी l बड़ो का सम्मान  करें l यह समय भी निकल जाएगा l

Rashifal in Hindi Horoscope

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

हमारे आस-पास गन्दगी भी है और स्वच्छता भी l यह हमें सोचना है की हम गंदगी में जियें य हम स्वच्छता के साथ जियेंl इस राशि के जातकों को अपने कदम को सोच समझकर उठाने की जरुरत है l आपका मंगल होगा l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव की जरुरत है l सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा ध्यान रहेगा l घर परिवार पर ध्यान देने की जरुरत है l व्यवसाय में आपका प्रभाव कम होता जा रहा है l नौकर पेशा वर्ग भी अपने काम में मन नहीं लगा पा रहे है l 

Rashifal in Hindi Horoscope

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल भरा होगा l आपके दोस्तों से अनबन हो सकती है l हनुमान जी का ध्यान करेंl क्रोध पर संयम आवश्यक है। आपको कई आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।  

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

हम और आप सभी लोग भगवान की नजर में सब एक है l आपका हर कदम आपको आपकी मंजिल के करीब लेकर जा सकती है बस वह कदम सही होना चाहिए l आपको काम की शुरुआत में गणेश जी का आशीर्वाद लेने से कार्य में सफलता मिलेगी l  

Rashifal in Hindi Horoscope

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

कभी-कभी छोटी-छोटी खुशियाँ भी आपकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर ला सकती है, इन्हें व्यर्थ न जाने दे l आपकी दुनिया में किसी नए शख्स के आने से थोड़ी सी परेशानियां बड़ सकती है l आपका मंगल हो l 

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

दोस्तों की मदद से आज सभी कार्य समय पर पूर्ण होंगे l आर्थिक स्थिति मनोबल में वृद्धि करेगी। दृढ़ निश्चय से कठिन कार्य भी हल होंगे। अपने और पराये में फर्क करना सीखें l आपका मंगल होगा l 

Rashifal in Hindi Horoscope

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह : आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here