Happy-Ganesh-Chaturthi-2022-wishes-in-Hindi-status-Hindi-Shayari-ganesh-chaturthi-images-quotes
श्री गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी इस वर्ष 31 अगस्त 2022,बुधवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा(Ganesh-Chaturthi-2022)है।
गणेश चतुर्थी(Ganesh-Chaturthi)के पावन 10 दिनों में भक्तजन अपने घर गणपति बप्पा(Ganpati Bappa)की मूर्ति की स्थापना करते है।
पूरे दस दिन उनकी पूजा-आराधना करते है।
गणेश जी(Ganesh Ji)की एक मेहमान की तरह आवभगत की जाती है और उनकी विदाई के समय प्रार्थना की जाती है कि जाते-जाते वह भक्तों के सारे विघ्न लेकर जाएंगे और खुशियों का आशीर्वाद देकर जाएंगे।
गणेश(ganesha)जी को विघ्नविनाशक माना जाता है।गणेश चतुर्थी का त्यौहार दस दिवसीय होता है।
घर-घर,गली-मोहल्ले,मंदिरों और पंडालों में बप्पा की मूर्तियां लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है। गणपति की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है और सकंट टल जाते है।
प्रतिवर्ष भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।
Suvichar in hindi:जिंदगी वही है, जो आज हम जी लें कल जो जियेंगे, वह उम्मीद होगी
देवो में प्रथम पूज्नीय श्रीगणेश जी का इस दिन जन्म हुआ था।
भक्तजन पूरे मन और श्रद्धा से बप्पा को घर लाते है,प्यार-दुलार से उन्हें सजाते है और विधि-विधान से पूजा करते है।
गणेश जी को खुश करने के लिए प्रसाद स्वरूप उनके पसंदीदा मिष्ठान मोदक,पेडे़ बनाएं जाते है और उन्हें चढ़ाये जाते है।ढोल-नगाड़ों और उड़ते अबीर के रंगों में बप्पा की छटा देखते ही बनती है।
आप भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों,रिश्तेदारों और करीबियों को गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश(Ganesh Chaturthi 2022 Wishes),गणेश चतुर्थी के कोट्स(Ganesh Chaturthi 2022 Quotes),स्टेट्स(ganesh-chaturthi-status),हिंदीशायरी(Ganesha-Quotes-Hindi-Shayari)और गणेश चतुर्थी इमेजेस(Ganesh chaturthi images)शेयर करें और कहें-हैप्पी गणेश चतुर्थी-Happy-Ganesh-Chaturthi.
Happy-Ganesh-Chaturthi-2022-wishes-in-Hindi-status-Hindi-Shayari-ganesh-chaturthi-images-quotes:

आपका और खुशियों का,जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,हर किसी की ज़ुबान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi 2022

आते हैं बड़े धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर ,
हमारे दिलो में बस जाते हैं गणपति जी
Happy Ganesh Chaturthi 2022

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi 2022
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे
Happy Ganesh Chaturthi 2022

भक्तों के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Happy Ganesh Chaturthi 2022

उम्मीद के कई फूल खिलें,हर ख़ुशी आपको
मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं
मेरी गणेश चतुर्थी पर आपके लिए शुभकामना
Happy Ganesh Chaturthi 2022

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हरदम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Wednesday Thoughts In Hindi-धोखेबाज दोस्त और साए में कोई फर्क नहीं होता…
औरबता.कॉम की ओर से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
Happy-Ganesh-Chaturthi-2022-wishes-in-Hindi-status-Hindi-Shayari-ganesh-chaturthi-images-quotes