Happy Propose day 2024:आज है प्रपोज़ डे,इन लव शायरी से करें प्रपोज़

129
Valentines-day-list-2nd-Day-Happy-Propose-day-2024-Shayari-in-Hindi-Wishes-love-Shayari-propose-day-quotes
प्रपोज करने वाली शायरी

Happy-Propose-day-2024-Shayari-in-Hindi-Wishes-love-Shayari-propose-day-quotes

फरवरी के महीने में आने वाला वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है। इस विशेष दिन का सेलिब्रेशन वैलेंटाइन वीक(valentine day celebration) डेज के 7 दिनों के साथ शुरू हो जाता है और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे(14 february valentine day)धूमधाम से मनाया जाता है।

पहला दिन जहां रोज़ डे होता है तो वहीं, वैलेंटाइन डे लिस्ट(Valentines-day-list-2nd-Day-Happy-Propose-day) में दूसरा दिन प्रपोज डे(Propose Day)होता है।

यानि इन दिनों चल रहे वैलेंटाइन वीक डेज(Valentine Week Days 2024 list) में आज,8 फरवरी गुरुवार को प्रपोज डे(Propose Day 2024) है।

प्यार करना जितना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है इसका इज़हार करना। दरअसल,कई लोग ऐसे होते है जो प्यार(Love)तो करते है लेकिन अपने लव-पार्टनर को दिल का हाल बताने से डरते है।

डर होता कि कहीं सामने वाले ने न बोल दिया तो उनका दिल तो टूट ही जाएंगा। अगर आप भी कुछ इसी तरह की कश्मकश मे है तो आज का दिन आपके लिए बहुत खास है।

आज प्रपोज डे पर आप अपने लव-वन्स को न केवल खास अंदाज में प्रपोज करके उनका दिल जीत सकते बल्कि प्यारभरे,रोमांटिक संदेशों(Propose Day Love wishes in Hindi)का सहारा लेकर उन्हें अपने दिल का हाल बता सकते है और प्रपोज कर सकते है।

इसलिए खास आपके लिए हम लाएं है प्रपोज डे संदेश(Happy Propose Day 2024 wishes in Hindi),इश्क वाली हिंदी शायरी(Love hindi Shayari),प्रपोज़ डे शायरी(Propose Day Shayari in Hindi)और प्रपोज डे कोट्स(Propose Day Quotes),इमेजेस (Propose day images),जिन्हें भेंजकर आप अपने लव वन को अपना वैलेंटाइन(Valentine)बना लें और प्रपोज कर कह दें- हैप्पी प्रपोज़ डे (Happy Propose Day 2024)

Happy-Propose-day-2024-Shayari-in-Hindi-Wishes-love-Shayari-propose-day-quotes:

 

मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा,
साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा,
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा।

Happy Propose Day

 

 

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से |

Happy Propose Day

 

 

सूखी जमीन पर बरसाती बादल छा ही गया,
बहुत इंतजार के बाद इजहार दिवस आ ही गया |

Happy Propose Day

 

 

सबसे प्यारी सबसे हसीन है,
आज प्रपोज डे पर बोल रहा हूं,
मेरी जान तुम मेरी जिंदगी हो|
Happy Propose Day

 

 

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ।

Happy Propose Day

 

 

Happy Propose Day 2021 : वैलेंटाइन वीक के दूसरें दिन इस शानदार अंदाज से कहें क्या आप बनोगें मेरे Valentine

 

 

 

Aurbta Wishes you Happy Propose Day 2024!

औरबता.कॉम की ओर से प्रपोज़ डे की शुभकामनाएं!

 

Happy-Propose-day-2024-Wishes-in-Hindi-love-Shayari-propose-day-quotes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here