Eid Al fitr 2021 Eid Mubarak message Eid mubarak WhatsApp status eid wish images Happy eid 2021 Happy Eid Al fitr 2021, hindi shayari, meethi eid, ईद, ईद मुबारक, ईद मुबारक शुभकामना संदेश, ईद हिंदी विशेज, ईद हिंदी शायरी, हैप्पी ईद
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर व लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज भाईचारे और मिलन का त्यौहार ईद (Happy Eid Al fitr 2021) मनाया जा रहा है।
हालांकि ऐसा लगातार दूसरी बार है जब लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ईद (Eid) पर बाजारों से रौनकें गायब है।
सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) के नियमों का पालन करते हुए अपने करीबियों को घर से ही ईद मुबारक कहना है।
लेकिन खुशियों और दुआओं के लिए पास होना जरूरी नहीं है।
जब दिल में एक-दूसरे के लिए अल्लाह से रहमत की दुआ उठे तो दूर होकर भी आप अपने करीबियों और प्रियजनों को आज ईद-उल-फितर उर्फ मीठी ईद के मौके
पर हैप्पी ईद (Happy Eid Al fitr 2021), ईद मुबारक शुभकामना संदेश (Eid Mubarak message), ईद मुबारक इमेजेस (eid wish images), ईद की बधाईयों के मैसेज और हिंदी शायरी (meethi eid Hindi shayari) भेज सकते है…
और दूर होकर भी उन्हें अपनी दुआओं में शामिल होने का एहसास दिला सकते है:
सदा हंसते रहो जैसे हंसते है फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओं भूल,
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
Eid Mubarak2021
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको
Eid Mubarak2021
या खुदा! अपनी रहमतों से सबके दिलों को नेक कर दे
इस ईद पर मेरे मुल्क के लोगों को फिर से एक कर दे
ईद मुबारक
Eid Mubarak2021
ख्वाब आपके सभी पूरे हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक!
Eid Mubarak2021
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक
Eid Mubarak2021
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
ईद मुबारक 2021!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई भी दुख और गम न हो
Eid Mubarak 2021
Eid Al fitr 2021 Eid Mubarak message Eid mubarak WhatsApp status eid wish images Happy eid 2021 Happy Eid Al fitr 2021