Thought In Hindi – समय का चक्र बहुत तेज चलता है, इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें न धन का

200
Thought in hindi  suvichar in hindi good morning quotes inspirational motivational quotes in hindi sunday thought of the day,
समय का चक्र बहुत तेज चलता है,

Thought in hindi  suvichar in hindi good morning quotes inspirational motivational quotes in hindi sunday thought of the day

समय का चक्र

बहुत तेज चलता है

इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार

करें न धन का

Suvichar in hindi:जिंदगी वही है, जो आज हम जी लें कल जो जियेंगे, वह उम्मीद होगी

जिंदगी वही है, जो आज हम जी लें
कल जो जियेंगे, वह उम्मीद होगी ।

Suvichar in Hindi: जो लक्ष्य में खो गया,समझो वही सफल हो गया

शुरुआत करने के लिए
महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए
शुरुआत करनी पड़ती है।
उठो और जोश के साथ
इस दिन पर धावा बोल दो ।

Suvichar in Hindi:उन पर ध्यान मत दीजिये, जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, इसका सीधा सा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे हैं ।

अगर वो करोगे
जो सब करते हैं तो
वही बनोगे जो सब बनते हैं,  
अगर वो बनना है
जो आज तक कोई नहीं बना है तो
वो करना होगा जो आज तक किसी ने नहीं किया है ।

 

Friday Thoughts : धन से ना दौलत से ना द्वार से, जीवन की डोर बंधी है तो बस, प्यार से…

 

दूसरों की अपेक्षा अगर आपको सफलता,
देर से मिले तो निराश नही होना चाहिये
क्योंकि मक़ान बनने से ज्यादा समय
महल बनने में लगता है ।

 

Suvichar in hindi:झूठी उम्मीद के भरोसे बैठोगे, तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी सफलता काबिलियत होने के बाद भी ना मिल पाएगी

जो चलेगा, वो गिरेगा, जो गिरेगा वो संभलेगा और
जो संभल जायेगा
वो एक दिन बहुत आगे निकल जायेगा
जिंदगी तो चलने का ही नाम है
रुकना तो मौत है।
ज़िंदगी हफ़्तों, महीनों और सालों में नही,
पलों में भी बदल जाती है।

Thought in hindi  suvichar in hindi good morning quotes inspirational motivational quotes in hindi sunday thought of the day

Wednesday Thoughts : मुसाफिर कल भी था,मुसाफिर आज भी हूँ,कल अपनों की तलाश में था,आज अपनी तलाश में हूँ

 

 

 

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते
तो रास्ते बदलिए, “सिंद्धात नहीं”
क्योंकि
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है, जड़ नहीं ।

2021 Valentine Jokes : Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, VALENTINES DAY ये सब शादी के पहले के चोंचले है….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here