valentines day jokes in hindi, rose day jokes, propose day jokes, chocolate day jokes, teddy day jokes, promise day jokes, hug day jokes, valentine day jokes, joke of the day, lovebirds jokes, जोक्स, वैलेंटाइन डे जोक्स, हिंदी जोक्स, लव जोक्स,
Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day,
Promise Day, Hug Day, VALENTINES DAY
ये सब शादी के पहले के चोंचले है
शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे , चाय दे , रुमाल दे , कंबल दे , सोने दे
मुझे जीने दे….
————-
पत्नी: ये Ragging किसे कहते हैं?
पति: ये जो तुम हर Marriage Anniversary, करवाचौथ
और Birthday पर जबरदस्ती Gift माँगती हो ना.
उसे अंग्रेजी में #Ragging कहते हैं..
————-
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
.
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
.
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
.
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
.
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो…
.
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे…!
———-
मॉर्निग वॉक के प्रकार :
1- डॉ.के कहने से पहले जो चलतें है उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।
2- डॉ.के कहने के बाद जो चलतें है उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं l
3- जो अपनी पत्नी के साथ चलने जाते हैं उसे डार्लिग वॉक ” कहते हैं l
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर चलने जाते हैं उसे ” बर्निंग वॉक ” कहते हैं l
5- जो अपनी पत्नी के साथ चलने के बावजूद दुसरी महीलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते चलतें है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते हैं।
कल सुबह की ” वॉक” के लिए शूभेच्छा …
———-
शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति को खाते देखकर
घरवाले ने पूछा कि माफ़ कीजियेगा..
आपको निमंत्रण दिया गया था क्या…??
उसने गरम होते हुए कहा कि…
“नहीं दिया तो”..
ये मेरी ग़लती है क्या..?
—– —-
टीचर : ताजमहल क्या है ..?
कालू बिहारी : ताजमहल चाय की पत्ति है जो काफी कड़क और जायकेदार है l
टीचर : रासकल, इतने बेहूदा जवाब देने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ….
तुमने देश के ऐतिहासिक धरोहर की धज्जियाँ उड़ा दी l
अगर कल तुम मेरी क्लास में आना चाहते हो तो,
तुम्हें अपने पापा की सिग्नेचर (signature) लानी होगी l
कालू बिहारी : OK sir. दूसरे दिन…..
टीचर : (अपने टेबल को देखते हुए ) – कालू बिहारीरीरीरीरीरीरिरिरी
You idiot!!!! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई विश्की(whisky)
क्लास रूम में लाते हुए ???
कालू बिहारी : सॉरी सर (Sorry Sir)
पर कल आप ही ने कहा था की पापा की सिग्नेचर (signature) लेकर आना …
और में ले आया