Suvichar in hindi:परेशान न हुआ करो सबकी बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने को होते हैं।

466
Thoughts-in-hindi-Tuesday-good-morning-quotes-motivational-quotes-in-hindi
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Tuesday-thought-of-the-day

 

परेशान न हुआ करो सबकी बातों से
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने को होते हैं।

 

Saturday Thoughts : नाजुक दौर है, न रखना किसी से बैर..हो सके तो “ईश्वर” से, मांगना सबकी खैर.

 

 

 

दिल बड़ा रखिए और लोगों को माफ कर दीजिये,
पर समझ इतनी रखिए कि, उन पर दुबारा भरोसा मत कीजिए ।

 

 

Sunday Thoughts In Hindi : फूल सी बात करो, गंध बिखर जाएगी…

 

 

 

ज़िंदगी में जब कुछ ऐसा हो कि, आपको भय लगे तो डरिए मत;
यही तो मौका है, जब ज़िंदगी आपको जीता कर, साहसी बना रही है ।

 

Suvichar in hindi:लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप खुश हो या नहीं

 

 

 

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमजोरी समझने लगते हैं
तो यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं ।
आप आइना हो, आइना बने रहो।
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब हैं ।

 

Sunday Thoughts : आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते हैं…

 

 

“Impossible” को गौर से देखो, वो खुद कहता है
“I m Possible”
बस, देखने का नजरिया बदल दो और नामुमकिन को मुमकिन करो।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है ।

 

 

Suvichar in Hindi:उन पर ध्यान मत दीजिये, जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, इसका सीधा सा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे हैं ।

 

 

कोई भी मनुष्य किस बात को,किस प्रकार से समझता है।यह उसकी मानसिकता तय करती है।

कोई दूसरों की थाली में से भी,छीन कर खाने में अपनी शान समझता है।

तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को,निवाले खिला कर संतुष्ट होता है।

सारा खेल संस्कारों, समझ,और मानसिकता का है।

लेकिन एक बात तो तयशुदा है कि छीन कर,खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता।

और बाँट कर खाने वाले,कभी भी भूखे नहीं रहते।

 

Thoughts In Hindi : टूटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन जिंदगी में कभी दोबारा वापस नहीं मिलता

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Tuesday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here