Wednesday Suvichar – अपने मन में डर के कारण इधर-उधर न भटकें…

36
Wednesday Suvichar In Hindi Suprabhat Thought of the day , APNE MANN ME DAR KE KARAN IDHAR UDHAR N BHATKEN APNE DIL ME SAPNO KE ANUSAR NETRITV KAREN
APNE MANN ME DAR KE KARAN IDHAR UDHAR N BHATKEN APNE DIL ME SAPNO KE ANUSAR NETRITV KAREN

Wednesday Suvichar In Hindi Suprabhat Thought of the day 

अपने मन में डर के कारण इधर-उधर न भटकें

अपने दिल में सपनों के अनुसार नेतृत्व करें

Daily Thoughts Dose-मुलाकात चाहे जब भी हो लेकिन 

 

मुलाकात चाहे जब भी हो

लेकिन 

अपने पन का एहसास रोज होना चाहिए 

Wednesday Thoughts in Hindi – बड़े लोगों की भूल को अनुभव कहते है,और… छोटे लोगों की

बड़े लोगों की भूल को अनुभव कहते है 

और 

छोटे लोगों की भूल को मुर्खता 

रिश्तों के बाजार में थोड़ा 

सोच समझ कर रहना जनाब 

यहाँ लोग वफादार कम 

अदाकार ज्यादा हो गए है  

thoughts – दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते है, जो जैसे लगते है, वैसे होते है… 

दुनिया में कम लोग ही 

ऐसे होते है 

जो जैसे लगते है 

वैसे होते है

Thoughts in Hindi:किसी मनुष्य को अपना अपमान इतना भी नहीं सहना चाहिए कि आत्म सम्मान ना रहे

किसी मनुष्य को अपना

अपमान इतना भी नहीं

सहना चाहिए कि आत्म सम्मान ना रहे।

मनुष्य का मान अपमान जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है।

अगर मनुष्य का मान समाज में प्रतिष्ठित करता है

तो अपमान करना मनुष्य को नीचे गिरा देता है।

पुरुष का सम्मान नारी का अपमान न करने पर निर्भर होता है।

अपमान करने वाला पुरुष भी नारी की नज़रों में अपना सम्मान खो देता है।

Daily-Thoughts-Dose-in-hindi 

अपमान का सबसे अच्छा उत्तर है अपमान करने वाले से

अत्यधिक सुख, समृद्धि, नाम, शौहरत, सफलता प्राप्त कर लेना

कि अपमान सार्वजनिक रूप से सम्मान बन जाए।

अगर समाज की अदालत विफल होती है तो ईश्वर का न्याय सही फैसला करता है

भले देर हो सकती है लेकिन सही न्याय मिलता है।

न्याय के लिए लड़ना पड़ता है।

अपने हक के लिए आगे आना पड़ता है।

आवाज़ उठानी पड़ती है।

हिम्मत करनी पड़ती है तभी न्याय की उम्मीद सार्थक रूप प्रदान करती है।

Thoughts In Hindi – रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से…

Wednesday Suvichar In Hindi Suprabhat Thought of the day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here