Suvichar In Hindi-माफ़ी मांगने वाले हमेशा गलत नहीं होते 

14
Suvichar In Hindi Daily Thoughts Motivational Quotes, maafi maangne wale humesha galat nahi hote kuch log jhuk jaate hai rishte bachane ke liye
maafi maangne wale humesha galat nahi hote kuch log jhuk jaate hai rishte bachane ke liye

Suvichar In Hindi Daily Thoughts Motivational Quotes

माफ़ी मांगने वाले हमेशा गलत नहीं होते 

कुछ लोग झुक जाते है रिश्तें बचाने के लिए 

Thoughts in Hindi: ज्यादा दया अपराध को बढ़ाती है, न्याय को पहले रखिये, दया बाद में

Thoughts-in-hindi-Thursday-suvichar-motivational-positive-quotes

 

ज्यादा दया अपराध को बढ़ाती है,

न्याय को पहले रखिये, दया बाद में

Thoughts in Hindi: दुश्मन उसके होते है जो हक़ की बात कहते हैं।

 

महान और बहादुर लोग ही न्याय के लिए खड़े होते हैं,

न्याय के लिए लड़ते हैं और न्याय का समर्थन करते हैं।

 

Thoughts in Hindi: किसी के ईमान का अंदाजा उसके वादों से लगाओ।

 

जिससे प्रेम हो गया, उससे द्वेष नहीं हो सकता,

चाहे वह हमारे साथ कितना ही अन्याय क्यों न करे।

Thoughts in Hindi: जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती, उनकी बदनामी शुरू की जाती है

 

 

कभी-कभी स्वार्थी होना, बहुत जरूरी हो जाता है,

सबके साथ न्याय के चक्कर में, खुद के साथ अन्याय हो जाता है।

Status In Hindi – शब्दों की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए

 

 

अन्याय‘ का पलड़ा सिर्फ तब तक ही भारी रहता है,

जब तक न्याय के लिए एक बुलंद आवाज नहीं उठाई जाती

 

Status In Hindi – भरोसा भगवान पर इतना रखो कि संकट हम पर आए…

 

जब ईश्वर की अदालत में न्याय होता हैं तब किसी का झूठ वहाँ नहीं चलता हैं।

 

 

Thoughts in Hindi: ज्ञानी हमेशा खतरों से दूरी बनाकर रखते है,लेकिन अज्ञानी उन्हें समझ ही नहीं पाते

 

 

 

 

Suvichar In Hindi Daily Thoughts Motivational Quotes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here