Saturday Thoughts-लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो …

16
Saturday Sunday Motivational Quates In Hindi, Logo ko unki harkato se samjhana sikho aap unke shabdo se bevkuf banana chhod donge
Logo ko unki harkato se samjhana sikho aap unke shabdo se bevkuf banana chhod donge

Saturday Sunday Motivational Quates In Hindi 

लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो 

आप उनके शब्दों से बेवकूफ बनना छोड़ दोगें 

Suvichar-छुपा के कई गम सीने में वो खुशहाल दिखती है,

छुपा के कई गम सीने में
वो खुशहाल दिखती है,
मां तो बच्चों के खुशी में
हर हाल में शामिल रहती है….!!

Thoughts in Hindi: बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा और किसी पर निर्भर नहीं रहता

बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा

और किसी पर निर्भर नहीं रहता

 

 

 

 

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी टेल का भी,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है !

 

 

Thoughts in Hindi:अवसर हाथ से निकल जाने पर हर कोई बुद्धिमान बन जाता हैं

 

अगर आप अपने प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं,

तो आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं।

 

 

Saturday Thoughts : किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है, किसी को भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है.

 

 

एक योद्धा दूसरे योद्धा से ईर्ष्या तब करता है,

जब वह युद्ध लड़ने से पहले ही सामने आए,

योद्धा को खुद से ताक़तवर मान लेता है।

 

Suvichar in Hindi:ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं सिर्फ अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं

 

 

 

रिश्तों की भीड़ में किसी को अकेला देखना,
तो समझ जाना कि वह दिल और जुबान से सच्चा है।

Thoughts in Hindi:अगर कोई व्यक्ति आपको महत्व ना दे, तो भी खुश रहिए

 

 

 

एक बात याद रखना यारों, अपना कभी छोड़कर जाता नहीं,
और जो जाए, तो वो अपना होता नहीं।

 

Thoughts in hindi: ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है, लेकिन हाँ, उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना

धोखा भी बादाम की तरह है जितना खाओंगे उतनी अक्ल आएगी – सुविचार

Saturday Sunday Motivational Quates In Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here