Suvichar In Hindi – जीवन के सबसे ख़ुशी के पलों में से एक वह होता है, जब आप उस चीज़ को…

37
Suvichar Thoughts Status Quotes Motivation In Hindi , one of the happiest moment in life is when you find the courage to let go of what you cannot change
one of the happiest moment in life is when you find the courage to let go of what you cannot change

Suvichar Thoughts Status Quotes Motivation In Hindi 

जीवन के सबसे ख़ुशी के पलों

में से एक वह होता है, जब

आप उस चीज़ को छोड़ने

का साहस पाते हैं जिसे

आप बदल नहीं सकते

(one of the happiest moment in life is when you find the courage to let go of what you cannot change )

Friday Thoughts – कम बोलने वाले सिर्फ उन्हीं के सामने ज्यादा बोलते है जिन्हें वह पसंद करते है 

कम बोलने वाले 

सिर्फ उन्हीं के सामने 

ज्यादा बोलते है 

जिन्हें वह पसंद करते है 

 

Friday Thoughts – लोग अच्छी खासी आग लगा कर कहते है…

लोग अच्छी खासी

आग लगा कर कहते है 

मेरा वो मतलब नहीं था 

 

जो गिरने से डरते है वो कभी उड़ान नहीं भर सकते

 

 

 

 

शब्द भी चाबी की तरह होते हैं, 
इनका सही इस्तेमाल करके
कई लोगों के मुँह बंद और 
दिल के ताले खोले जा सकते हैं।

 

 

 

 

घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है ।

 

 

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

 

 

 

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

 

 

 

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, 
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, 
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

 

Thoughts in Hindi: जिन्दगी के सारे महंगे सबक सस्ते लोगो से ही मिलते है ।

 

Friday-Status-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here