Thursday Thought in hindi – हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से…

38
Thursday Thoughts Motivational Quotes Vibes  Sai Suvichar In Hindi, Hamesha chhoti-chhoti galtiyon se bachne ki koshish karni chahiye kyonki insan pahadon se nahi patharon se thokar khata hai
Hamesha chhoti-chhoti galtiyon se bachne ki koshish karni chahiye kyonki insan pahadon se nahi patharon se thokar khata hai

Thursday Thoughts Motivational Quotes Vibes  Sai Suvichar In Hindi  

हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से

बचने की कोशिश करनी चाहिए

क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं

पत्थरों से ठोकर खाता है

Thursday Thoughts-पढ़ना…आपके दिमाग को बदल देता है…और यह बदलाव 

पढ़ना 

आपके दिमाग को बदल देता है 

और यह बदलाव 

आपके जीवन को बदल देता है 

 

गलत लोग सभी के जीवन में आते है

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते है 

Status In Hindi – शब्दों की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए

शब्दों की ताकत को

कम नहीं समझना चाहिए

एक छोटा सा हाँ और एक छोटा सा ना

पूरा जीवन बदलने की ताकत रखते है. 

 

 

चलते रहना ही ठीक है
रुका हुआ तो पानी भी
कीचड़ बन जाता है

 

 

Thoughts in Hindi: मतलब होने तक शहद और वैसे जहर समझते हैं लोग

 

 

 

हम किसी से तब ही डरते है,
जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।

 

 

 

Thoughts in Hindi – अनिच्छुक के लिए सबकुछ असंभव है…

 

 

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैं
वरना अपने भी पराये हो जाते हैं।

 

 

Thoughts in Hindi:अपने को ऐसा बनाओ कि कोई तुम्हें छोड़ दे किंतु भूल ना सके

 

 

 

हर बार मुसीबत के मुँह के आगे
अपने आत्मविश्वास को परोसा कर,
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर।

 

 

thoughts – पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं

 

 

 

विश्वास तो दर्पण है
तोड़ो तो पहले जैसा रूप नहीं
जोड़ो तो पहले जैसा अक्स नहीं।

 

 

Thoughts In Hindi – रिश्तों के बाजार में थोड़ा सोच समझ कर रहना जनाब… 

 

 

 

भरोसा रख खुद पर बेहतर ही अंजाम होगा,
आज अनजान है तो क्या हुआ
एक दिन पूरी दुनिया में तेरा नाम होगा।

 

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

 

 

Thursday Thoughts In Hindi Motivational Quotes Vibes Suvichar 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here