Thursday Thoughts-पढ़ना…आपके दिमाग को बदल देता है…और यह बदलाव 

48
Thursday Thoughts In Hindi Motivational Quotes Vibes Suvichar, padhna aapke dimag ko badal deta hai aur yah badlav aapke jeevan ko badal deta hai
पढ़ना आपके दिमाग को बदल देता है और यह बदलाव आपके जीवन को बदल देता है...

Thursday Thoughts In Hindi Motivational Quotes Vibes Suvichar 

पढ़ना 

आपके दिमाग को बदल देता है 

और यह बदलाव 

आपके जीवन को बदल देता है 

 

गलत लोग सभी के जीवन में आते है

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते है 

Status In Hindi – शब्दों की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए

शब्दों की ताकत को

कम नहीं समझना चाहिए

एक छोटा सा हाँ और एक छोटा सा ना

पूरा जीवन बदलने की ताकत रखते है. 

 

 

चलते रहना ही ठीक है
रुका हुआ तो पानी भी
कीचड़ बन जाता है

 

 

Thoughts in Hindi: मतलब होने तक शहद और वैसे जहर समझते हैं लोग

 

 

 

हम किसी से तब ही डरते है,
जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।

 

 

 

Thoughts in Hindi – अनिच्छुक के लिए सबकुछ असंभव है…

 

 

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैं
वरना अपने भी पराये हो जाते हैं।

 

 

Thoughts in Hindi:अपने को ऐसा बनाओ कि कोई तुम्हें छोड़ दे किंतु भूल ना सके

 

 

 

हर बार मुसीबत के मुँह के आगे
अपने आत्मविश्वास को परोसा कर,
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर।

 

 

thoughts – पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं

 

 

 

विश्वास तो दर्पण है
तोड़ो तो पहले जैसा रूप नहीं
जोड़ो तो पहले जैसा अक्स नहीं।

 

 

Thoughts In Hindi – रिश्तों के बाजार में थोड़ा सोच समझ कर रहना जनाब… 

 

 

 

भरोसा रख खुद पर बेहतर ही अंजाम होगा,
आज अनजान है तो क्या हुआ
एक दिन पूरी दुनिया में तेरा नाम होगा।

 

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

 

 

Thursday Thoughts In Hindi Motivational Quotes Vibes Suvichar 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here