Happy-Fathers-Day2023-wishes-father-quotes-from-daughter-and-son-Happy-fathers-day-card-Hindi-Shayari-best-father-quotes
आज फादर्स डे(Father’s Day)है। प्रतिवर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे भारत सहित विश्वभर में धूमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष फादर्स डे रविवार,18 जून 2023(Father’s Day 2023)को है और दुनियाभर में लोग अपने पिता को प्यार और सम्मान देने के लिए फादर्स डे खासतौर से मनाते है।
हालांकि माता-पिता हम सभी के जीवन की वो नींव है जिनसे हमारे वजूद को आकार मिलता है।
ऐसे में उन्हें याद करने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है लेकिन फिर भी भागती-दौड़ती इस जिंदगी में अगर हम किसी एक दिन को पूरी तरह अपने माता-पिता को समर्पित कर दें तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।
मदर्स डे(Mother’s Day)की ही तरह पिता के त्याग,प्यार और सम्मान को समर्पित दिन होता है फादर्स डे।
एक बच्चा जितना अपनी मां के साथ कंफर्टेबल होता है उतना अक्सर पिता के साथ नहीं हो पाता।
इसका प्रमुख कारण है कि पिता को अपने बच्चों के जीवन और उनकी इच्छाओं की पूर्ति के लिए ताउम्र घर से दूर रहकर जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है।
जाने-अनजाने ही उनकी अपने बच्चों से दूरियां बढ़ जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पिता अपने बच्चो से कम प्यार करते है या फिर किसी भी बेटा-बेटी के जीवन में पिता का महत्व मां से किसी भी तरह कमतर हो जाता है।
आपने बॉलिवुड का वो गीत तो सुना ही होगा…पिता से है नाम तेरा…पिता से ही है पहचान तेरी…यह गीत एक पिता के महत्व को बच्चे के जीवन में उचित सम्मान देता है।
लेकिन सिर्फ गीत के माध्यम से नहीं बल्कि अपने पिता के साथ आज समय बिताकर,उन्हें स्पेशल फील करवाकर,उनकी इच्छाओं की पूर्ति करके या फिर उनके सपनों को साकार करके आप उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं(Happy-Fathers-Day2023-wishes-father-quotes-from-daughter-and-son-Happy-fathers-day-card-Hindi-Shayari-best-father-quotes)दे।
ताउम्र बच्चों की जिम्मेदारियों के लिए कमाने की धुन में पिता न जाने कितने ही अनमोल पल खो देते है और गुस्सा या प्यार भी खुलकर अपने बच्चों के साथ शेयर नहीं कर पाते।
उनकी कोशिश रहती है कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन देने में सहायक हो सकें ताकि उनके बच्चे उनपर गर्व महसूस कर सकें।
ऐसे में फादर्स डे वो खूबसूरत लम्हा है जब आप अपने पिता को एहसास दिला सकते है कि आपकी नजर में उनका प्यार,उनका सम्मान,उनका त्याग और योगदान कितना अमूल्य है।
इसके लिए आप आज फादर्स डे पर अपने पिता को सिर्फ अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स ही न दें बल्कि उनसे भी ज्यादा ताकतवर और अमूल्य उपहार शब्दों(Happy-Fathers-Day2023-wishes-father-quotes-from-daughter-and-son-Happy-fathers-day-card-Hindi-Shayari-best-father-quotes)के माध्यम से दें।
भले ही आपके पिता इस दुनिया में आपके साथ हो या न हो…लेकिन इससे आपका उनके प्रति सम्मान और प्यार कतई कम नहीं हो जाता।
इसलिए आज फादर्स डे(Happy-Fathers-Day2023)पर आप भी अपने पिता को याद करते हुए, उन्हें स्पेशल फील करवाते हुए बेहतरीन फादर्स डे कोट्स(best-father-quotes)भेजें।
भले ही आप बेटी हो(father quotes from daughter) या फिर बेटा(Father quotes from Son)आज आप अपने दिल के जज़्बातों को शब्दों के माध्यम से अपने पिता के समक्ष रखें और उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं(fathers-day-2023-wishes)और कार्ड्स(fathers-day-Card)भेजें।
पिता के योगदान,सम्मान और त्याग को समर्पित फादर्स डे शायरी(Fathers-Day2023 Hindi Shayari)से आज का दिन अपने पिता जी के लिए आप यादगार बना सकते है और उन्हें कह सकते है-पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पापा! Happy Father’s Day 2023!
Happy-Fathers-Day2023-wishes-father-quotes-from-daughter-and-son-Happy-fathers-day-card-Hindi-Shayari-best-father-quotes:
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती।
Happy Father’s Day 2023
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Father’s Day 2023
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबों का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
Happy Father’s Day 2023
पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है!
Happy Father’s Day 2023
हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day 2023
हर खुशी दूँ पापा को दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के पापा के कदमों में सारा जहान है!
Happy Fathers Day 2023
परेशानी कोई जो कभी मन में रहे,
जान जाते हैं पापा बिन मेरे कुछ कहे.
Happy Fathers Day 2023
Happy Father’s Day 2023!
औरबता.कॉम की ओर से फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy-Fathers-Day2023-wishes-father-quotes-from-daughter-and-son-Happy-fathers-day-card-Hindi-Shayari-best-father-quotes