Happy-Fathers-Day-2022-wishes-in-Hindi-fathers-day-message-fathers-day-quotes-cards-fathers-day-India-Hindi-Shayari
भारत सहित दुनियाभर में आज,19 जून 2022,रविवार को फादर्स डे(Father’s Day 2022)मनाया जा रहा है। फादर्स डे पिता को समर्पित दिन है। मां की ही तरह पिता भी हमारे पालक होते है।
उनके त्याग,समर्पण और मजबूत शख्सियत के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही फादर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है।
मां-बाप का साथ रूह से जुड़ा एहसास होता है,जो मिलों की दूरियों का मोहताज नहीं होता। चूंकि घरों की दूरियों से कहीं, ज्यादा बड़ी होती है,साथ रहकर आई दिलों में दूरियां।
आप आज भले ही कहीं भी हो,लेकिन आज की सुबह आप अपने पिता को याद जरुर कर रहे होंगे। उनका साथ,उनकी डांट,उनका मजबूत एहसास और उनका मार्गदर्शन आपके साथ ताउम्र है,था और रहेगा।
फिर भले ही वह इस दुनिया में हो या फिर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हो।आज आप उन्हें याद करके दिल में आभार उनका आभार तो व्यक्त कर ही सकते है।
Holi Wishes In Hindi : खा के गुजिया पीके भंग, लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग…
आज,फादर्स डे(Father’s Day)पर आप भी अपने पिता,डैड,पापा और फादर को स्पेशल फील कराने के लिए, उनके प्यार,समर्पण त्याग और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें हैप्पी फादर्स डे शुभकामनाएं(Happy-Fathers-Day-2022-wishes-in-Hindi),फादर्स डे कोट्स(Fathers Day quotes),दिल के जज़्बातों से जुड़ी फादर्स डे शायरी(Fathers-day-India-Hindi-shayari),फादर्स डे मैसेज(fathers-day-message),फादर्स डे मैसेज(Fathers Day Message)और कार्ड्स(father’s day-cards)भेजें।
Happy-Fathers-Day-2022-wishes-in-Hindi-fathers-day-message-fathers-day-quotes-cards-fathers-day-India-Hindi-Shayari:
खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाज़ा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है।
क़द्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है
Happy Fathers Day 2022
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!
Happy Fathers Day 2022
पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया में,
और कोई दौलत नहीं है..!!
हैप्पी फादर्स डे…पापा की परी..!!
Happy Fathers Day 2022
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना
कि उसके हर अल्फाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
Happy Fathers Day 2022
बचपन में गोदी में खिलाया,
सीने में सिर रखकर सुलाया,
आपके जाने के बाद हर दिन,
आपकी यादों ने मुझे रुलाया
Happy Fathers Day 2022
धूप में आप मेरे छांव थे,
कटे भरे रास्ते में मेरे पांव थे,
हर दुख के सागर को पार कर दे,
आप मेरी ऐसी नाव थे।
Happy Fathers Day 2022
एक कलाकार पत्थर को मार-मार कर भगवान बनाता है,
पापा अब मुझे आपके डांटने का मतलब समझ आता है।
Happy Fathers Day 2022
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धूप में भी बेटी के लिए छांव बन कर खड़ा रहता है।
Happy Fathers Day 2022
Women’s Day Jokes : भैया मुझे बस में उल्टी होती है, बहाना बनाकर विंडो सीट हथिया…
औरबता.कॉम की ओर से फादर्स डे की शुभकामनाएं!
Aurbta.com wishes you Happy Father’s Day 2022!
Happy-Fathers-Day-2022-wishes-in-Hindi-fathers-day-message-fathers-day-quotes-cards-fathers-day-India-Hindi-Shayari