Happy-Durga-Ashtami-2023-wishes-in-hindi-Maha-ashtami-images-quotes-Hindi-shayari-status:
मां दुर्गा (Durga Maa) के नौ रूपों को समर्पित पर्व नवरात्रि(Navratri ) वर्ष में चार बार आती है। दो बार गुप्त नवरात्रि और एक बार चैत्र नवरात्रि व शारदीय नवरात्रि।
नवरात्रि(Navratri 2023) में दुर्गा माता के माता गौरी( Mata Gauri)स्वरूप की पूजा आठवें दिन की जाती है,जिसे दुर्गा अष्टमी भी कहते है।
चैत्र नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) में अष्टमी या दुर्गा अष्टमी (Durga-Ashtami-2023) यानि 29 मार्च 2023 बुधवार को है।
दुर्गा मां के महा गौरी स्वरूप की पूजा के कारण इसे महा अष्टमी भी कहते है।
भक्तजन दुर्गा अष्टमी पर व्रत रखते है। कन्या पूजन(Kanya Pujan) करते है।
अष्टमी पर दुर्गा मां के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना विधिवत की जाती है और माता से अपने सभी कष्टों को हरने की प्रार्थना की जाती है
दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami)पर छोटी कन्याओं को बैठाया जाता है। उनके चरण धोकर उन्हें भोजन कराया जाता है और यथाशक्ति उन्हें उपहार भेंट किए जाते है।
राम नवमीं(Ram Navami)के दिन भी कंचक बैठाई जाती है।
मान्यता है कि माता दुर्गा जब पृथ्वी पर नौ दिन रही तो वह छोटी कन्या के रूप में ही थी। इसलिए दुर्गा अष्टमी पर शेरावाली माता की कृपा प्राप्त करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन किया जाता है।
आज दुर्गा अष्टमी पर आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों औऱ प्रियजनों को दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश (Happy-Durga-Ashtami-2023-wishes-in-hindi) महा अष्टमी की कोट्स,स्टेट्स (Maha-ashtami-status-quotes)
दुर्गा अष्टमी की हिंदी शायरी(Durga-Ashtami hindi shayari), इमेजेस(Durga Ashtami imges) और एसएमएस(SMS) भेजकर उन्हें दुर्गा अष्टमी की बधाई दें और मां की अनुकम्पा प्राप्त करें:Happy-Durga-Ashtami-2023
Happy-Durga-Ashtami-2023-wishes-in-hindi-Maha-ashtami-images-quotes-Hindi-shayari-status:
अपने हाथों से सजायेंगे माँ का दरबार,
भक्तों के संग लगायेंगे माँ की जय जयकार,
यदि माँ की भक्ति का मिल जाएँ वरदान,
तो मैं हो जाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान.
Happy Durga Ashtami 2023
माँ की भक्ति का पर्व है,
माँ की शक्ति का पर्व है,
माँ की कृपा प्राप्ति का पर्व है,
इस पर्व पर हमे बड़ा ही गर्व है ।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2023
माँ की महिमा बड़ी निराली,
माँ हर संकट को हरने वाली,
माँ चमत्कार करने वाली,
माँ के चरणों में ही है खुशहाली.
Happy Durga Ashtami 2023
ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी माँ के आगे शीश झुकायें,
सूरज, चाँद, सितारे भी माँ से उजियारा ले जायें,
देव लोक के देव, हे मैया !!! तेरे ही गुण गायें
जो मानव माँ की भक्ति करे वो भव सागर तर जायें.
Happy Durga Ashtami 2023
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy Durga Ashtami 2023
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।
Happy Durga Ashtami 2023
माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपको खुशियों से नहलाएं,
आपको सपरिवार दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
औरबता,कॉम की ओर से दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!
Aurbta.com wishes you Happy Durga Ashtami 2023!
Happy-Durga-Ashtami-2023-wishes-in-hindi-Maha-ashtami-images-quotes-Hindi-shayari-status