Happy Diwali 2022 wishes: दिवाली आई-खुशियां लाईं, अपनों को भेजें शुभकामनाओं की बधाई

239
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari
दिवाली शुभकामना संदेश, दिपावली बधाई कोट्स

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari

दियों की जगमग,रोशनी और आतिशबाजी का त्यौहार दिपावली इस साल 24 अक्टूबर 2022,सोमवार को है। देशभर में दिवाली(Diwali)की धूम है।

दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को हर्षोउल्लास से मनाई जाती है।इस साल छोटी दिवाली जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते है और बड़ी दिवाली यानि लक्ष्मी पूजन एकसाथ 24 अक्टूबर को ही पड़ गए है।

दरअसल,दिवाली यानि 24 अक्टूबर 2022 को ही अमावस्या तिथि शाम 05:27 बजे शुरू होगी और अमावस्या तिथि की समाप्ति 25 अक्टूबर 2022 को शाम 04:18 बजे समाप्त हो जाएगी।

इसलिए आज ही बड़ी दिवाली(Diwali 2022)भी मनाई जा रही है।

24,अक्टूबर को रात में लक्ष्मी पूजा (Diwali Laxmi Pujan time)के लिए शुभ मुहूर्त शाम 07.02 बजे- रात 08.23 बजे और निशिता मुहूर्त रात 11.46 बजे – मध्यरात्रि 12.37 बजे तक है।

दिवाली पर शाम को धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि व शुभ के देवता श्रीगणेश जी की पूजा का विधान है।

रोशनी के पर्व दिपावली के दिन प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण चौदह बरस का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे।

अमावस्या का घनघोर अंधेरा प्रभु श्रीराम के आने से दियों की रोशनी के साथ जगमगाती रोशनी में तब्दील हो गया था।

चूंकि कार्तिक मास की अमावस्या को सभी अयोध्यावासियों ने राम-सीता और लक्ष्मण की वापस की खुशी सैकड़ों दिये जलाकर मनाई थी।

बस तभी से हिंदू धर्म में कार्तिक माह की अमावस्या को दियो की रोशनी के साथ दिपावली का त्यौहार(diwali festival)मनाने की परंपरा शुरू हुई।

दिवाली(Diwali)के दिन घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य के लिए न केवल पूरे विधि-विधान से देवी लक्ष्मी,गणेश जी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा-अराधना की जाती है,बल्कि दियों और लाइटों की रोशनी के साथ घर-आगंन में भी रोशन रहें,नकारात्मकता दूर हो और सकारात्मकता का वास जीवन,घर और रिश्तों में बना रहे।

इस संकल्प के साथ चारों ओर रोशनी बिखेरी जाती है और अमावस्या की काली रात को जगमगाती रोशनी में बदल दिया जाता है।

आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को दिपावली के पावन अवसर पर सुख-समृद्धि,स्वास्थ्य और धन-दौलत प्राप्त करने की शुभकामनाएं देकर कहें- Happy-Diwali-2022.

इसके लिए आज हम आपके लिए खासतौर पर लाएं है दिवाली शुभकामना संदेश(Happy Diwali-wishes in Hindi),दिपावली बधाई कोट्स(Happy Diwali Quotes in Hindi),हिंदी शायरी(Diwali hindi shayari),दिवाली इमेजेस(diwali-images),स्टेट्स(diwali status)और हैप्पी दिवाली मैसेजेस हिंदी शायरी व एसएमएस(happy-diwali-hindi-shayari-SMS)।

इन्हें व्हाट्सएप,फेसबुक और ट्विटर पर भेजकर कहें-हैप्पी दिवाली(Happy Diwali 2022).

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है रब से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने !

Happy Diwali

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले
मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले
सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

दीपक की रौशनी और अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.

Happy Diwali

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.

Happy Diwali

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

  एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से

Happy Diwali

Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:
Happy-Diwali-2022-wishes-in-hindi-status-quotes-message-diwali-images-Happy-diwali-hindi-shayari:

 दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

 

Rashifal : जानियें आज का आपका Horoscope

 

औरबता.कॉम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Aurbta.com wishes you Happy Diwali 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here