Thoughts in Hindi:जो तुम्हारी बातें सुनते हुए इधर-उधर देखें उस आदमी पर कभी विश्वास न करें

91
Thoughts-in-hindi-Tuesday-suvichar-Motivationl-quotes-Hindi-5 march
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Tuesday-suvichar-Motivationl-quotes-Hindi

 

जो तुम्हारी बातें सुनते हुए इधर-उधर देखें उस आदमी पर कभी विश्वास न करें।

 

Thoughts in hindi: बात अगर आत्मसम्मान की हो,तो गुस्सा पाले रखने में कोई बुराई नहीं है

 

न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़,

चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए

Thoughts in Hindi:इतिहास हमेशा वही लोग रचते हैं जिनको दुनिया पागल समझती है

 

 

जब हम पूरे विश्वास के साथ किसी चीज की भी उम्मीद करते है,

वो उस चीज को पाने की भविष्यवाणी बन जाती है।

Wednesday Thoughts – प्रेम और पौधे दोनों एक ही जैसे होते हैं..

 

 

आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है

Tuesday Thoughts-जमाना कुछ भी कहें… कहता रहे..!

 

 

परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,

वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।

 

Thoughts in Hindi:किसी मनुष्य को अपना अपमान इतना भी नहीं सहना चाहिए कि आत्म सम्मान ना रहे

 

 

जब भी तुम्हें लगे कि सब कुछ खत्म हो गया,

अब कोई भी ऑप्शन नहीं बचा…

तो याद रखना कि ये वही पल है

जहां तुम्हारी जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है।

 

Monday Motivation – किसी के दुःख का हल बनें, कारण नहीं

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Tuesday-suvichar-Motivationl-quotes-Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here