Thoughts in Hindi:जब आप बेहतर बनकर नहीं जीत सकते, तो आप अलग बनकर(being different) जीत सकते हैं।

139
Saturday-suvichar-good-morning-quotes-prernadayak-Thoughts-in-hindi
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Saturday-suvichar-good-morning-quotes-prernadayak-Thoughts-in-hindi

 

जब आप बेहतर बनकर नहीं जीत सकते,

तो आप अलग बनकर(being different) जीत सकते हैं।

 

Thoughts in Hindi:सत्यता को स्वीकार करने के लिए साहस की आवश्यकता होती हैं

 

 

आदत रस्सी के समान है.
नित्य इसमें एक बट देते हैं
अंत में इसे तोड़ नहीं सकते

 

 

Suvichar in Hindi:अगर समय पर, बुरी आदत न बदली जाये तो, बुरी आदत, आपका समय बदल देती है

 

 

प्यार और आदत के बीच का अंतर समझ लेना ज़रूरी है।
आदतें बदल जाती है पर मोहब्बत नही बदलती।

 

 

Thoughts in hindi: दोस्त बनकर जो धोखा दे ! उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता

 

 

नीम गुड़ के साथ खाने पर भी
अपनी कड़वाहट नहीं छोड़ता,
इस तरह नीच सज्जनों के साथ
रहकर भी अपनी आदत से बाज नहीं आता

 

 

Saturday Thoughts: हमारा रूतबा थोड़ा अलग होगा,जनाब हम तारीफ़ के नहीं,मिसाल के काबिल बनेगें 

 

 

झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,
डुबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने.

 

Suvichar in Hindi: एक बात जरूर नोट कर लो,आज का दर्द ही कल की जीत है।

 

 

भीड़ का हिस्सा बनने की आदत नहीं,
जब भी देखोगे तो कमजोर के साथ खड़ा पाओगे।

 

Thoughts-in-hindi:जो लोग आप की बराबरी या आप से जीत नहीं सकते वही लोग छल कपट करते हैं.!!

 

 

 

 

Saturday-suvichar-good-morning-quotes-prernadayak-Thoughts-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here