Motivational Monday-लोग दुख से बचने के लिए, सुख से बचते हैं

78
Motivational-Thoughts In Hindi Status-Quates, log dukh se bachne ke liye sukh se bachte hai aur mrtyu se bachane ke liye jindagi se bachate hai
Motivational-Thoughts In Hindi Status-Quates, log dukh se bachne ke liye sukh se bachte hai aur mrtyu se bachane ke liye jindagi se bachate hai

Motivational-Thoughts In Hindi Status-Quates

लोग दुख से बचने के लिए

सुख से बचते हैं

और मृत्यु से बचने के लिए

जिंदगी से बचते हैं

 

Motivational Thoughts – किसी भी क्लास में यह नहीं पढ़ाया जाता है कि

किसी भी क्लास में यह नहीं पढ़ाया जाता है कि 

कैसे क्या बोलना चाहिए

लेकिन जिस प्रकार से आप बोलते है

वह तय करता है कि आप किस क्लास के है 

Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…

छाते और दिमाग़ की
उपयोगिता तभी है,
जब दोनों खुले हों
अन्यथा दोनों, हमारे लिए
बोझ ही हैं ।

 

Thoughts in Hindi:जितनी ऊँचाई पर जाना है, उतना ही संघर्ष करना होगा

 

 

बारिश में नहाना आसान तो है, लेकिन
रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते ।
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजें;
आसानी से मिल जाती हैं,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते ।

 

 

 

सफलता की फसल सींचने के लिए
मेहनत की बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया
पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

 

 

 

शब्द कितनी भी समझदारी से
इस्तेमाल कीजिए फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता और
मन के विचारों के अनुसार ही
उसका मतलब समझता है ।

 

 

 

शब्द भी क्या चीज़ है;
महके तो लगाव;
बहके तो घाव।

 

 

 

 

मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये,
क्योंकि, पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे
और;
फिर अपने ओछेपन से आपकी धुलाई कर देंगे।

 

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

 

 

 

 

Motivational-Thoughts In Hindi Status-Quates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here