Motivational Thoughts – किसी भी क्लास में यह नहीं पढ़ाया जाता है कि

75
Motivational-Thoughts In Hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat, kisi bhi class me nhi padhaya jata hai ki kaise kya bolna chaiye lekin jis prakar se aap bolte hai vah tay kar deta hai ki aap kis class ke hai
kisi bhi class me nhi padhaya jata hai ki kaise kya bolna chaiye lekin jis prakar se aap bolte hai vah tay kar deta hai ki aap kis class ke hai

Motivational-Thoughts In Hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat

 

किसी भी क्लास में यह नहीं पढ़ाया जाता है कि 

कैसे क्या बोलना चाहिए

लेकिन जिस प्रकार से आप बोलते है

वह तय करता है कि आप किस क्लास के है 

Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…

छाते और दिमाग़ की
उपयोगिता तभी है,
जब दोनों खुले हों
अन्यथा दोनों, हमारे लिए
बोझ ही हैं ।

 

Thoughts in Hindi:जितनी ऊँचाई पर जाना है, उतना ही संघर्ष करना होगा

 

 

बारिश में नहाना आसान तो है, लेकिन
रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते ।
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजें;
आसानी से मिल जाती हैं,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते ।

 

 

 

सफलता की फसल सींचने के लिए
मेहनत की बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया
पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

 

 

 

शब्द कितनी भी समझदारी से
इस्तेमाल कीजिए फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता और
मन के विचारों के अनुसार ही
उसका मतलब समझता है ।

 

 

 

शब्द भी क्या चीज़ है;
महके तो लगाव;
बहके तो घाव।

 

 

 

 

मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये,
क्योंकि, पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे
और;
फिर अपने ओछेपन से आपकी धुलाई कर देंगे।

 

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

 

 

 

 

Motivational-Thoughts In Hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here