Thoughts in Hindi:जिद्द करना सीखो,जो नहीं लिखा है मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो

269
Thoughts-in-hindi-Sunday-Positive-thoughts-motivational-quotes-in-hindi
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Sunday-Positive-thoughts-motivational-quotes-in-hindi

 

 

जिद्द करना सीखो,

जो नहीं लिखा है मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो।

 

 

 

 

 

 

बदनामी का डर तो उसे होता है,

जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती।

 

 

 

 

 

 

 

सांप अगर घर में दिखाई दे तो लोग उसे डंडो से मारते है,

लेकिन सांप शिवलिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते है।

इससे समझ आता है, लोग सम्मान आपका नहीं आपके स्थान और स्थिति का करते है।

 

 

 

 

 

 

सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता है,

अच्छे काम करने से हमेशा मन साफ रहता है,

मेहनत करने से हमेशा दिमाग साफ रहता है।

 

 

Thoughts in hindi:मोह में हम बुराई नहीं देख पाते और जलन में हम अच्छाई नहीं देख पाते

 

 

 

 

जीवन मिलना भाग्य की बात है,

मृत्यु होना समय की बात है,

पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहना ये कर्मों की बात है।

 

 

Thoughts-in-hindi:जो लोग आप की बराबरी या आप से जीत नहीं सकते वही लोग छल कपट करते हैं.!!

 

 

 

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं फिर भी लोग अपने इरादे बदल लेते है,

अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की तो रास्ते के पत्थर भी जगह छोड़ देते है।

 

 

 

Thoughts in hindi:खुशी कुछ समय के लिए सब्र देती है लेकिन सब्र लम्बे समय तक खुशी देता हैं।

 

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Sunday-Positive-thoughts-motivational-quotes-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here