Thoughts in Hindi:असफल होने पर रास्ता मत बदलो,तरीका बदलो।अगर रास्ता नहीं है तो रास्ता बनाओ

189
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi
प्रेरणादायक विचार

Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi

 

असफल होने पर रास्ता मत बदलो, तरीका बदलो।

अगर रास्ता नहीं है तो रास्ता बनाओ

 

Thoughts in Hindi:अवसर हाथ से निकल जाने पर हर कोई बुद्धिमान बन जाता हैं

 

 

 

जो सुनता नहीं ~ उसे समझाना नहीं चाहियें !
जो पचता नहीं ~ उसे खाना नहीं चाहियें !
जो नज़रों से गिर जाये ~ उसे उठाना नहीं चाहियें !
जहाँ कद्र न हो ~ वहाँ जाना नहीं चाहियें !
कठिनाइयाँ जितनी भी हों ~ घबराना नहीं चाहियें !

 

 

Thoughts in Hindi:बिना कुछ किये पछताने से बेहतर है,कोशिश करके असफल हो जाना

 

 

 

यदि तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले और लोग कर देंगे,

आप अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे !

 

Thoughts in hindi: बात अगर आत्मसम्मान की हो,तो गुस्सा पाले रखने में कोई बुराई नहीं है

 

 

 

आपसे वो करवा देता है :
जूनून ~ आपसे वो करवा देता है जो आपको लगता है की आप नहीं कर सकते !
होंसला ~ आपसे वो करवा देता है जो आप करना चाहते हैं !
अनुभव ~ आपसे वो करवा देता है जो आपको करना चाहियें !

 

Thoughts in Hindi:ताश का जोकर और अपनों की ठोकर, अक्सर बाजी घुमा देते है

 

 

 

कभी किसी गरीब को चौखट पर जलील मत करो,

क्योंकि ऊपरवाला कटोरा बदलने में देर नहीं करता।

 

Thoughts in hindi:रख लो आईने तसल्ली के लिए पर सच के लिए तो आंखें ही मिलानी पड़ेंगी

 

 

 

जो बीत गया सो बीत गया। यदि हमसे कोई गलत काम हो गया है,

तो उसकी चिंता न करते हुए अपने वर्तमान को सुधारकर भविष्य को सुधारना चाहियें।

 

 

Thoughts In Hindi-सच को किसी पर्दे या लिबास की जरुरत नहीं पड़ती,

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here