Home Jokes : माँ-बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता, बेटा-ये फैशन है माँ…जानें आगे क्या हुआ.

198
home jokes in hindi funny jokes india ke gharwale jokes,
माँ-बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता, बेटा-ये फैशन है माँ...जानें आगे क्या हुआ. जोक्स

home jokes in hindi mother son jokes indian funny family jokes 

माँ – बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता
बेटा – ये फैशन है माँ

माँ – अरे बेशरम वो तेरी बहन के लिए आये थे और तुझे पसंद कर गए.

 

पाइल्स का आपरेशन करते हुए डाक्टर ने मरीज़ को पूछा,

मोदी विरोधी लगते हो”

मरीज़ :- हाँ, क्यों ?

डॉ:- पूरी तरह जली हुई है इसलिए पूछा

 अखबार में इश्तिहार छपा।

मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ……

कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था।

पर,

एक साहब पेपर में ये AD देख कर चल पड़े।

लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई ।

एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।

वे बोले – आप एक कार बेच रही हैं?

महिला बोली – जी हाँ ।

मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?

शौक से, आईये – ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।

home jokes in hindi mother son jokes indian funny family jokes 

साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखें फैल गईं।

बोले – ये तो नई है ?

जवाब मिला – एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है ।

साहब बोले – लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ?

जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।

साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये..

महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,

साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।

साहब बोले – बहिन जी , अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।

महिला बोली – कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ ।

वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम

उनकी सेक्रेटरी शीला को दे दि जाए…

बीवियों की जलन
जिंदगी के साथ भी

औऱ

जिंदगी के बाद भी

home jokes in hindi mother son jokes indian funny family jokes 

 दारू लाने का शुभ दिन

तारीख 28/29-3-2021

2 से 4 बजे तक उत्तम। और

5 बजे से 9 बजे अति उत्तम।।

दारू पीने का शुभ मुहूर्त

 तारीख 28/29-03-2021 को सुबह 10 से 2बजे तक

अति शुभ व लाभकारी रहेगा।।

aurbta-jokes

 दारू का कुदरती असर
एक पैग के बाद : सत्य वक्ता,
दो पैग के बाद : अँग्रेजी वक्ता,
तीन के बाद : अधिवक्ता,
चार के बाद : उपदेशक,
पाँच के बाद : शायर,
छः के बाद : शेर,
सात के बाद : ढेर,
किसी बन्धु का आठ का अनुभव हो तो
शरमाये नहीं जरूर बताएं।

136 Trending Jokes in Hindi

बॉलीवुड के गानों पर जोक्स : भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर..

Women’s Day Jokes : भैया मुझे बस में उल्टी होती है, बहाना बनाकर विंडो सीट हथिया…

Holi से पहले होली के रंगों में हँसा-हँसा कर लोटपोट करदेने वाले चुटकुले

Holi Ke Jokes : अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह …वाह ..

Bollywood Jokes : अगर बोलीवुड की फिल्में “कोरोना” पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते…?? 

home jokes in hindi funny jokes india ke gharwale jokes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here