double-meaning-jokes Lotpot-karne-wale-chutkule trending-jokes New-dirty-jokes funny-hindi-jokes
बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक है,तुमने उनसे बदतमीजी की, माफी मांगो
क्लर्क : हेल्लो,मिश्रा जी
मिश्रा : हाँ बोल रहा हूँ
क्लर्क: मैं बैंक से बोल रहा हूँ जी
मिश्रा: बोलो
क्लर्क: कल मैंने आपसे कहा था कि कमीने-कुत्तें आदि
मिश्रा: हाँ, तो…?
क्लर्क: वो आप नहीं हो
खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली..
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?”
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो कुत्ते ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी.
लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ?
सुहाग रात पे बीवी पति से बोली : देखो, प्लीज मेरे पास मत आना
पति : क्यों?
पत्नी : मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी।
दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ
136 Trending Jokes in Hindi : 136 हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले बेहतरीन जोक्स/चुटकुले
लड़का – तुम मेरे लिए मेरा चाँद हो
लड़की – तुम भी मेरे लिए एडविन एल्ड्रिन हो
लड़का – इसका क्या मतलब
लड़की – एडविन एल्ड्रिन चाँद पर चढ़ने वाला दूसरा आदमी था
लड़का :- काम कैसा चल रहा है आजकल?
लड़की :- काम कम है, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रही हूँ यार।
लड़का :- आ जाओ, पलंग तोड़ते हैं।
Friday Motivation In Hindi : गम ज्यादा नहीं था, बस कोई बाँटने वाला नहीं था
पहले मैं कमजोर था, फिर पड़ोसन ने राय दी, खूब दूध पीयो
अब पड़ोसन कमजोर है.
जोक्स की दुनिया : अपने यहाँ तीन तरह की मिल फेमस है… 1-शुगर मिल 2-कपड़ा मिल 3-साले तू बाहर मिल
हिंदी में एक कौमा लगाने से अर्थ बदल जाता है
1. चलो, पूजा करते हैं।
2. चलो पूजा, करते हैं।
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
Suvichar in hindi:अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है देर करने वाले इन्हें हमेशा खो देते है।
Lotpot-karne-wale-chutkule-trending-jokes-double-meaning-jokes-New-jokes-in-hindi-funny- hindi-jokes-dirty