Rashifal : जानियें आज का आपका Horoscope

861
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi

Rashifal in Hindi Horoscope, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal, today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal, dainik rashifal, rashifal 2021, aaj ka rashifal astrosage

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा l लोग आपकी प्रशंसा करेंगे l किसी प्रेम प्रसंग में या अपने जीवन साथी से आज नजदीकियां बढ़ाने का दिन है l कुछ उपहार ले आज आप उन्हें खुश कर सकती है l

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

आज दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l आज का दिन आपकी यात्रा के लिए शुभ है l जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे है आज उन्हें सफलता मिलेंगी l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

कहते है बोल ही आपके चरित्र और आपके सफलता का कारण होते है l अगर आज आपको सफल होना है तो अपने बोली में मिठास ले आयें l अपशब्द का उपयोग न करें l

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

दोपहर तक थोडा सा अपने आप में सयंम रखें l आज आपका दिन अच्छा नहीं है l फिर भी अगर काम जरुरी है तो वो दोपहर बाद ही बनेंगे l घर से पीले वस्त्र पहन कर निकले l हो सके तो पीला कपड़ा या रुमाल अपने पास रखें l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

देश-विदेश में मान सम्मान बढ़ेगा l लोग आपकी तारीफ करेंगे l आज आपके सितारे बुलंदी पर है l पर जोश में होश न खोएं l गणेश जी आपका सब मंगल करेंगे l 

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज सब कुछ आपके पक्ष में होगा l व्यापार में लाभ होने के साथ-साथ आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेंगी l कोई अचानक धन मिलने की सम्भावना है l 

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l कुंभ जातक आज किसी तीर्थस्थान जाने के लिए अग्रसर होंगे l प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

हर किसी के बस में नहीं होता सब कुछ करना l दो नाव पर सवार नहीं हुआ जा सकता l कुछ इसी तरह के हालात आपके साथ हो रहे है l सबकुछ करने के चक्कर में आप कुछ भी नहीं कर पा रहे है l एक काम पर ध्यान दे सफलता कदम चूमेंगी l 

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

जाने-अनजाने भी लापरवाही मत बरतना l लापरवाही हुई और दुर्घटना घटी l जल्दबाजी में कोई काम मत करना l आज का दिन फूंक-फूंक कर कदम रखने जैसा है l जिन जातकों को पिछले कई बार नुकसान हो चुका है उनके लिए ये कहावत ठीक बैठती है ‘दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है’ l इसलिए बिना सोचे-समझे, गुरु का परामर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l मकर जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज का दिन किसी भी परीक्षा में सफल होने का दिन है l जो कोई भी विद्यार्थी हो या नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हो तो आज का दिन उनकी सफलता के लियें उत्तम है l घर से निकलते समय हल्दी वाला दूध 100ml पी ले विशेष लाभ होगा l

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

कहते है कि जब दिमाग ख़राब हो या चल नहीं रहा हो तो भगवान का ध्यान करना अच्छा होता है l तुला जातकों को आज के दिन गुरु ज्ञान की ज्यादा जरुरत है l

 

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here