Happy New Year Wishes 2025:नया साल आ रहा है,खुशियों के पल ला रहा है,भेजें ऐसे ही Quotes,Hindi Shayari

25
Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year’s eve-Hindi Shayari

कुछ ही लम्हों में यह पल बीता वक्त बनने वाला है(new years countdown)और नया साल 2025(New Year 2025),नई उमंगो और सपनों के साथ दस्तक देने को तैयार खड़ा है। एक ओर जहां बीते वर्ष के अच्छे-बुरे अनुभव है तो वहीं आने वाले साल से कई नई उम्मीदें,नए सपने और आशाएं जुड़ी है।

ज्यादातर लोग बीते वर्ष के अधूरे संकल्पों को पूरा करने के लिए नए वर्ष में नए संकल्प लेते(new year resolutions) है और उन्हें पूरा करने के लिए प्रण करते है,ताकि नव वर्ष में नए सिरे से जिंदगी की नई परिभाषा लिखी जा सकें।

कहते है नए साल (new year’s day)का स्वागत आप जिस रूप में करते है,पूरा साल वहीं एनर्जी आपके इर्द-गिर्द बनी रहती है। यही कारण है कि विश्वभर में लोग नए साल की पूर्व संध्या (New-Year’s-Eve) का सेलिब्रेशन पूरे जोश-उमंग और उत्साह के साथ करते है। नए साल की पार्टी और जश्न में झूमकर नाचते-गाते और खाते-पीते है।

लेकिन कोई भी खुशी दोस्तों,प्रियजनों और करीबियों व परिजनों के बिना अधूरी है। यही कारण है कि आप भी न्यू ईयर इव पार्टी (New Years Eve Party) के जश्न को मनाते हुए अपने प्रियजनों को बिल्कुल न भूलें और उन्हें नए साल की शुभकामनाओं(New Year Wishes 2025) के साथ महसूस कराएं कि वो आपके लिए कितने खास है।

भले ही वर्ष बदल रहा है लेकिन उनकी अहमियत और आपका और उनका रिश्ता नए साल में नए सिरे से जुड़ रहा है और मजबूत हो रहा है।

आपके दिलों के यहीं जज़्बात शेयर करने के लिए आज हम खासतौर पर लाएं है-नए साल 2025 के शुभकामना संदेश(Happy New Year Wishes 2025),नए साल के विशिंग कोट्स(happy new year quotes 2025),नव वर्ष कार्ड(new year card),

और नए साल की शुभकामना से भरी हिंदी शायरी,जिन्हें न्यू ईयर ईव पर अपने रिश्तेदारों,दोस्तो,करीबियों और प्रियजनों के साथ शेयर कर आप भी कहें-नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025(Happy new year 2025)

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year’s eve-Hindi Shayari:

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
नए साल की शुभकामनाएं

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नए साल की शुभकामनाएं

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
नव वर्ष 2025 कोट्स

नए साल की सुबह आपकी ज़िंदगी में नई खुशियाँ लेकर आए,

आपके जीवन में आशाओं का उजाला हो।

आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी

भूल जाओ बीता हुआ कल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
ख़ुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
मुबारक़ हो नया पल

Happy new year 2025

 

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
नए साल के कार्ड्स

सपनों से भरा हो आने वाला साल,

आपके परिवार में खुशियां आएं बेमिसाल।

मुबारक हो आपको नया साल

Happy new year 2025

 

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
नए साल 2025 के बधाई संदेश

रोशनी को अंधेरे से पहले
ख़ुशी को ग़म से पहले
और आपको सबसे पहले
Happy new year 2025

 

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
न्यू ईयर ईव शुभकामनाएं

उदास लम्हों को याद न रखना
तूफ़ान में भी अपना वजूद संभाल कर रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच कर अपना ख़्याल रखना
Wish u Happy New Year

 

 

 

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year's eve-Hindi Shayari
हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी

नया साल नई खुशियां लाएं,

नई उमंग और नई तरंग के साथ जीवन सभी का सुखद हो जाएं।

Happy new year 2025

 

 

औरबता.कॉम की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Aurbta wishes you Happy New Year 2025!

Happy new year wishes 2025-new year quotes-card-new year’s eve-Hindi Shayari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here