Thursday Suvichar – यदि आप मुझे अपने विचारों और लक्ष्यों का

57
Thursday-Suvichar-Thoughts-in-Hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi, yadi aap mujhe apne vicharon aur lakshyon ka ekmatr udyeshy maante hai to aap sarvochha lakshy ko prapt karenge
yadi aap mujhe apne vicharon aur lakshyon ka ekmatr udyeshy maante hai to aap sarvochha lakshy ko prapt karenge

Thursday-Suvichar-Thoughts-in-Hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi

यदि आप मुझे अपने

विचारों और लक्ष्यों का

एकमात्र उद्देश्य बनाते हैं

तो आप सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करेंगे…

Thoughts in Hindi:अपने को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं

अपने को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं।

 

Thoughts in Hindi:हर वो कामयाबी हार है,जिसका मकसद किसी को नीचा दिखाना है

 

अपने छोटे-छोटे कामों में भी अपने दिल ,

दिमाग और आत्मा को लगा दीजिए,

यही सफलता का रहस्य है ।

 

Thoughts in Hindi:भगवान जब भी आपको संकट में डालता है तो सिर्फ वो आपको आने वाले कल के लिए मजबूत बनाता है

 

 

कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए,

जीवन में सफलता मिले या ना मिले परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।

Thoughts in Hindi: घोर पराजय के समय में विजय निकट हो सकती है।

 

 

 जिन व्यक्तियों को जीवन में पढ़ने की आदत होती है,

वह कभी भी अकेले नहीं हो सकते।

 

Suvichar in Hindi: कलह पर विजय पाने के लिए,मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है

 

 

 100 बार असफलता प्राप्त करने के बाद भी जो इंसान प्रयास करता रहता है,

उसे सफलता अवश्य मिलती है।

 

Suvichar in hindi:गंदगी तो, देखने वालों की, नज़रों में होती है,वरना कचरा चुनने वालों को तो उसमें भी रोटी नज़र आती है

 

आपको जीवन में इतना मिलेगा कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते,

लेकिन उससे पहले अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।

 

Thoughts-in-hindi:जीवन का सबसे कठिन कार्य किसी इंसान को पहचानना

Thursday-Suvichar-Thoughts-in-Hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here