Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बैठकर सोचते रहने से नहीं
आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।
सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।
Suvichar in hindi:खुश रहने का एक उपाय उम्मीद रब से रखो सब से नहीं
जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
Suvichar in Hindi:समस्या का हल और मेहनत का फल वक्त के साथ जरूर मिलता हैं
भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।
Wednesday Thoughts : मेरी कमियां और खूबियाँ सिर्फ मुझे ही बताना,मेरी कोई Branch नहीं है.
यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।
Suvichar in Hindi:दो चार दिन की मेहनत से कोई सफल नही होता बीज को पेड़ बनने मे भी वक्त लगता हैं
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day