Dhanteras-Diwali Thoughts Quates Vibes In Hindi
Diwali का त्योहार है आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
बनी रहे जीवन में सुख-शांति
घर में खुशियों का वास हो
आपके परिवार के लिए यह
धनतेरस-दिवाली बेहद खास हो!
Thoughts in Hindi:अपनी तुलना कभी किसी से मत करना क्योंकि हर फल का स्वाद अलग ही होता हैं
अपनी तुलना कभी किसी से
मत करना
क्योंकि हर फल का स्वाद
अलग ही होता हैं
दुनिया मे झूठ धीरे से भी
बोलोगे तो सब सुन लेगें
मगर सच चिल्लाने पर भी कोई
नही सुनता
Thoughts in Hindi: छल में बेशक बल है मगर प्रेम में आज भी हल हैं
भावनाओं को संभालने वाला
इंसान हमेशा जिन्दगी की
ऊचाई पर सबसे ऊपर
होता हैं।
कुछ इंसान ऐसे भी होते है
साहब
जो जरूरत के समय पैर
भी पकड लेगें
और जरूरत ना रही तो
पहचानेंगे भी नहीं।
प्रयास के बिना हर
छोटी समस्या भी पहाड के
समान ही नजर आयेगीं।
आप आज क्या कर रहे है ये
बहुत महत्वपूर्ण है
क्योंकि आपकी जिन्दगी का
एक दिन
आज दाव पर लग चुका है।
Dhanteras-Diwali Thoughts Quates Vibes In Hindi