Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes in hindi-Sunday-thought-of-the-day
अगर आप दौड़ नहीं सकते तो चलने का प्रयास करो,
चल नहीं सकते तो रेंगने का प्रयास करें, परन्तु रुके कभी मत
जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ की बातो मे नष्ट नहीं करना चाहिए,
जीवन मे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
न जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखो फ़ालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की,
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिए जीवन की हर स्थिति में, धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है
समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है,
और न ही किसी की बुराई करता है
जीवन मे चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन अपनी नियत कभी खराब मत होने देना ।
क्योकि भगवान आपका दिखावा नहीं नियत का हिसाब रखता है ।
Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes in hindi-Sunday-thought-of-the-day