Merry Christmas wishes 2024-Hindi-Shayari-Messages-merry christmas cards-विश्वभर में आज 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस डे के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
यूं तो क्रिसमस डे मूलत: ईसाई संप्रदाय(Christianity)का त्यौहार है लेकिन संपूर्ण विश्व कुटुंबकम की अवधारणा के साथ सदियों से भगवान ईसा मसीह(Isa Masih)उर्फ यीशु के जन्मदिन यानि क्रिसमस डे(Merry Christmas)को दुनियाभर में संपूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ सभी लोग मनाते है।
क्रिसमस डे (Christmas day)का पावन पर्व बड़े दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण होता है-सैंटा क्लॉज़।
बच्चों को विशेष रूप से क्रिसमस डे के दिन सैंटा क्लॉज का बेसब्री से इंतजार होता है। चूंकि सैंटा उनकी सारी विशेज पूरी करते है और गिफ्ट्स देते है।
इस वर्ष क्रिसमस डे, 25 दिसंबर 2024(Merry Christmas 2024),बुधवार के दिन भारत सहित दुनियाभर में पूरे हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
क्रिसमस डे(Happy Christmas day) से दस दिन पहले ही इस पवित्र पर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो जाती है और लोग अपने जीवन की नई शुरूआत यीशु के आशीर्वाद से करते है।
चूंकि क्रिसमस (Christmas) के एक हफ्ते बाद ही दुनियाभर में नए साल(New Year) का आवागमन हो जाता है।
इस वर्ष क्रिसमस डे पर आप अपने करीबियों,प्रियजनों,दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स के साथ-साथ क्रिसमस डे की शुभकामनाएं(christmas day ki hardik shubhkamnaye) भी दें और प्रभू यीशु के आशीर्वाद से उनके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना करें।
इसलिए आज हम खासतौर पर आपके लिए लाएं है क्रिसमस के प्यारभरे बधाई संदेश(Merry christmas wishes 2024),क्रिसमस डे शुभकामनाएं(Merry Christmas Messages),मेरी क्रिसमस डे हिंदी शायरी(Christmas Day Hindi Shayari)और मेरी क्रिसमस डे कोट्स(Merry Christmas quotes),से लबरेज कार्ड्स(merry christmas cards),
इन्हें अपने प्रियजनों को भेजकर आप भी कहें- क्रिसमस डे की शुभकामनाएं 2024(Merry Christmas 2024)
Merry Christmas wishes 2024-Hindi-Shayari-Messages-merry christmas cards:
प्रभु से क्या मांगूं तेरे वास्ते
सदा खुशियां हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाता है जिस तरह!
क्रिसमस की शुभकामनाएं
देखो आ गया क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
Merry Christmas 2024
हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले हैप्पी क्रिसमस डे
किया है आपको विश!
Merry Christmas 2024
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस तुमको मेरे यार
Merry Christmas 2024
क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियां हजार।
क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई
Happy Christmas 2024
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं
Merry Christmas 2024
प्रभु यीशु का आपके सिर पर हाथ हो,
यीशु आपके जीवन में साथ हो,
आपके घर यीशु की कृपा का वास हो,
इस क्रिसमस सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रकाश हो
Merry Christmas wishes 2024-Hindi-Shayari-Messages-merry christmas cards
Aurbta.com wishes you Merry Christmas 2024!
aurbta.com की ओर से क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं!