happy-valentines-day-2022-wishes-quotes-my-love-Hindi-shayari-valentine’s-day
आज विश्वभर में वैलेंटाइन डे(valentine day)की धूम है।हर प्यारभरा दिल आज के दिन अपने लव-वन्स को न केवल वैलेंटाइन डे गिफ्ट देता है बल्कि अपने प्यार का इजहार करते हुए दिल के जज़्बातों से निकली वैलेंटाइन डे शुभकामनाएं(happy valentines day wishes)और वैलेंटाइन डे शायरी(Hindi-shayari-valentine’s day)भी भेजता है।
हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।इस वर्ष सोमवार यानि आज वैलेंटाइन डे(happy-valentines-day-2022) है।
आज इस वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने लव पार्टनर,प्रियजन,खास दोस्त और नजदीकियों को वैलेंटाइन डे गिफ्ट्स के साथ-साथ प्यार भरे कोट्स(happy-valentine’s-day-2022-my-love-quotes),विशेज (happy valentines day wishes),वैलेंटाइन डे हिंदी शायरी(Valentine Day Hindi Shayari)भेजें और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं और बताएं कि वो आपके लिए कितने खास है।
वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार का इज़हार खुले दिल से करें और जो आज तक नहीं कह सकें,इन वैलेंटाइन मैसेज के साथ उसे बेझिझक कह दें-Happy valentine’s day 2022:
happy-valentines-day-2022-wishes-quotes-my-love-Hindi-shayari-valentine’s-day:
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां
करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Valentine’s Day 2022
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,उनको
जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
Happy Valentine’s Day 2022
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इज़हार।
Happy Valentine’s Day 2022
दिल धड़कता हैं तेरे लिये,
साँसे चल रही हैं तेरे लिये,
क्या तुम मेरे साथ ज़िंदगी
गुज़ार सकती हो मेरे लिये,
बन जाओं मेरी वैलेंटाइन उम्रभर के लिए
Happy Valentine’s Day 2022
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो
तो शाम से,ये दिल धड़कता है
बस तेरे ही नाम से।
Happy Valentine’s Day 2022
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए कोई
तुम जैसा नहीं बस तू चाहिए।
Happy Valentine’s Day 2022
happy-valentines-day-2022-wishes-quotes-my-love-Hindi-shayari-valentine’s-day