Happy Lohri 2025 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS-Shorts-Reels
आज देशभर में लोहड़ी (Lohri 2025) का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष 13जनवरी को लोहड़ी का पर्व पूरी उमंग के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।
लोहड़ी(Lohri)के दिन सभी लोग अलाव जलाकर ढ़ोल-नगाड़े बजाते हुए भंगड़ा करते है और पंजाबी गीत गाकर एक-दूसरे को नई ऋतु व सुख-संपदा की शुभकामनाएं देते है।
लोहड़ी मूलत: पंजाब और हरियाणा में मनाई जाती है लेकिन दिल्ली,हिमाचल प्रदेश सहित समेत उत्तर भारत में इसके ढ़ोल-ताशों की धूम छाई रहती है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले का पर्व लोहड़ी के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर लोग मक्का या फुल्ले के दानों को भूनकर, रेवड़ी,तिल और गजक खाते हैं।
शाम को लोहड़ी की पूजा शुभ मुहूर्त में आग जलाकर की जाती है और सभी जन उसके चारों ओर परिक्रमा करके नाचते-गाते है।
लोहड़ी के पर्व को किसानों के बीच नई फसल के पकने की खुशी और नववर्ष की बधाई के रूप में भी मनाया जाता है।
दोस्तों,परिजनों और प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से शुरू होकर दिनभर देर रात तक चलता रहता है। दिन बधाई का सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहता है।
ऐसे में आप भला क्यों पीछे रहे?
आप भी आज लोहड़ी के दिन अपने प्रियजनों को लोहड़ी के ये बधाई संदेश(Happy Lohri 2025 Hindi wishes),लोहड़ी की शुभकामनाओं से भरी शायरी(Lohri Hindi shayari),
लोहड़ी स्टेट्स(Lohri status Hindi),कोट्स(Lohri quotes),एसएमएस Lohri Hindi SMS) भेजकर कहें-हैप्पी लोहड़ी(Happy Lohri 2025)और लोहड़ी की लख-लख बधाईयां(lohri shubhkamnaye in hindi):
Happy Lohri 2025 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS

हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको, लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2025

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक
Happy Lohri 2025

आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ
Happy Lohri 2025

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी

देखी हमारी यारी, सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी, अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
Happy Lohri 2025

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी यही हमारी शुभकामना

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार
Happy Lohri 2025

रब हर नज़र से बचाये आपको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजायें आपको,
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,
इस लोहड़ी में रब इतना हँसाये आपको…
Happy Lohri 2025
Happy Lohri 2025 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS