Happy-Friendship-Day-2022-wishes-in-hindi-Dosti-Shayari-Friendship-day-quotes-friends-sayri-friendship-Day-shayari-message-images
दोस्ती(Dosti)खास है। यह बहुत खूबसूरत एहसास है। दिलों से जुड़ा वो रिश्ता है जो निस्वार्थ है।
फ्रेंड्स(Friends),दोस्त और यारों(Yaro)के साथ जिंदगी का हर पल खुशनुमा हो जाता है और गम आधा रह जाता है।
इसलिए दुनियाभर में दोस्ती(Friendship)को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
जहां भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता(Friendship Day in India)है यानि आज 7 अगस्त 2022 को फ्रेंडशिप डे(Happy-Friendship-Day-2022)है।
तो वहीं विश्वभर के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे(International Friendship Day) 30 जुलाई को मनाया जाता है।
आज फ्रेंडशिप डे 2022(Friendship-Day-2022) पर अगर आप अपने दोस्तों,यारों,सहेलियों के साथ नहीं है। उनसे दूर है तो निराश न हो।
दोस्ती में मीलों की दूरी मायने नहीं रखती दिलों की दूरी नहीं होनी चाहिए। बस यही मायने रखता है।
इसलिए दूर होकर भी आप अपने फ्रेंड्स को स्पेशल फील करवा सकते है।
फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंडशिप बैंड(Friendship bands)बांधने और गिफ्ट करने के अलावा आप अपने दोस्तों,यारों,मित्रों और फ्रेंड्स को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं(Happy-Friendship-Day-2022-wishes-in-hindi),दोस्ती शायरी(Dosti-Shayari),
फ्रेंड्स सायरी(Friends sayri)फ्रेंडशिप डे कोट्स(Friendship-day-quotes),फ्रेंडशिप डे हिंदी शायरी(friendship-Day-shayari),मैसेज(friendship-Day-message),इमेजेस(friendship-Day-images)भेजकर उन्हें एहसास करा सकते है कि उनकी दोस्ती आपके लिए कितनी खास और बहुमूल्य है।
इसलिए आज फ्रेंडशिप डे पर हम खास आपके लिए लाएं है 12 दिल छू लेने वाली फ्रेंडशिप डे शुभकामनाएं, दोस्तों-यारों पर हिंदी शायरी,फ्रेंडशिप डे कोट्स और इमेजेस।
इन्हें अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें खास महसूस कराएं और कहें-हैप्पी फ्रेंडशिप डे(Happy-Friendship-Day-2022).
Happy-Friendship-Day-2022-wishes-in-hindi-Dosti-Shayari-Friendship-day-quotes-friends-sayri-friendship-Day-shayari-message-images:

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day 2022

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
Happy Friendship Day 2022

माना मेरे दोस्त हज़ार है पर तू मेरा
जिगरी यार है।
Happy Friendship Day 2022

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।
Happy Friendship Day 2022

हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है
हमारी,हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे ना करे हर दोस्त को
याद करना आदत है हमारी
Happy Friendship Day 2022

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती गहरी हो
तो सबको भाती है दोस्ती नादान हो तो टूट भी
जाती है लेकिन अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
Happy Friendship Day 2022

बहुत खूबसूरत होते हैं वो पल जब
आपके दोस्त साथ होते हैं लेकिन उससे
भी खूबसूरत होते हैं वो लम्हे जब
दूर रहकर भी आप उनके दिल के पास होते है।
Happy Friendship Day 2022

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।
Happy Friendship Day 2022

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
Happy Friendship Day 2022

दोस्ती जीना, दोस्ती मरना, दोस्ती है जान हमारी,
शान यही, अभिमान यही, दोस्ती ही पहचान हमारी
Happy Friendship Day 2022

हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र
मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा
Happy Friendship Day 2022

चाँद की दोस्ती,रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती,दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से
आखरी साँस तक।
Happy Friendship Day 2022
Friends Jokes In Hindi : दोस्त और सुहागरात के दिन का फाडू जोक्स
Happy-Friendship-Day-2022-wishes-in-hindi-Dosti-Shayari-Friendship-day-quotes-friends-sayri-friendship-Day-shayari-message-images