Thought In Hindi – बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर, अपना-अपना कहकर मेरी जिंदगी ले गए 

233
Tuesday-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-for-the-day
प्रेरणादायक सुविचार

Tuesday-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-for-the-day

बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर 

अपना-अपना कहकर 

मेरी जिंदगी ले गए 

Thought In Hindi-हमारे संकल्प वही हो,जिससे दूसरों का कल्याण हो

हमारे संकल्प वही हो

जिससे दूसरों का कल्याण हो

Thoughts in hindi:परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो, मन: स्थिति बदल लीजिए, सब अपने आप बदल जाएगा

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा

Suvichar in hindi:जिंदगी वही है, जो आज हम जी लें कल जो जियेंगे, वह उम्मीद होगी

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

Suvichar in Hindi: जो लक्ष्य में खो गया,समझो वही सफल हो गया

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

Saturday Thoughts : जो मैं अपने लिए करता हूँ वह मेरे साथ ही चला जाएगा 

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

Thoughts in hindi: जो कभी नही बदल सकता, उसे सहना सीखें…

 

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

Thoughts in Hindi:कहते है काला रंग अशुभ होता है पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है

 

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा। 

Thoughts in hindi: समस्या हो या सफलता, ये सब हमारे ही कर्मों का परिणाम है

 

 

Tuesday-Thoughts-in-hindi–suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-for-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here