Thoughts in Hindi: नया दिन है, नई बात करो, कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो

113
Thoughts-in-hindi-Wednesday-good-morning-suvichar-Motivational-quotes
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Wednesday-good-morning-suvichar-Motivational-quotes

 

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।

Thoughts in Hindi:ज़िन्दगी हो या व्हाट्सएप, देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है

 

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है

Thoughts-in-hindi:वक़्त बड़ा धारदार होता है जनाब,कट तो जाता है,मगर बहुत कुछ काटने के बाद। 

 

जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है।

सुप्रभात

Thought In Hindi- गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है तो, आपकी प्रतिभा व्यर्थ है…

 

सुबह की शांति बहुत सारी उम्मीदें लाती है जो
रात की शांति की तुलना में अधिक आशापूर्ण होती है।

Thoughts-in-hindi: समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में

 

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,
उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,
उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो

Thoughts In Hindi – व्यापार और व्यवहार उनसे करो, जिनकी जान से ज्यादा जुबान की कीमत हो

 

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा।

सुप्रभात।

 

Thoughts-in-hindi:जो लोग आप की बराबरी या आप से जीत नहीं सकते वही लोग छल कपट करते हैं.!!

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Wednesday-good-morning-suvichar-Motivational-quotes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here