Thoughts In Hindi-सच को किसी पर्दे या लिबास की जरुरत नहीं पड़ती,

213
Thoughts-in-hindi-Thursday-status-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational, , sach ke liye kisi parde ya libas ki jarurat nahi hoti magar jhuth ko har taraf se dhakna padata hai
सच को किसी पर्दे या लिबास की जरुरत नहीं पड़ती,

Thoughts-in-hindi-Thursday-status-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational

सच को किसी पर्दे या लिबास की जरुरत नहीं पड़ती 

लेकिन झूठ को हर तरफ से ढकना पड़ता है 

Thoughts in hindi: नाम और पहचान भले ही छोटी हो, मगर खुद की होनी चाहिए

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए

सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

 

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, 
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, 
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

 

Thoughts-in-hindi-Thursday-status-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here