Thoughts in Hindi:एक दिन हम सब एक दूसरे को यह सोच कर खो देंगे कि,वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ 

438
Thoughts-in-hindi-Sunday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day-24(1)
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Sunday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day

 

 

अयोग्यता एक ही है और वह है अपने प्रति अविश्वास,

यदि अपना उचित मूल्यांकन किया जाए तो,

कोई भी बाधा मनुष्य को उसके लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं रोक सकती।

 

 

 

 

 

 

 

 

एक दिन हम सब एक दूसरे को यह सोच कर खो देंगे कि,

वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ 

 

 

Motivation Quote in hindi : मुझे समझने के लिए  दिल लगेगा  और आप ठहरे  दिमाग वाले

 

 

 

 

 

किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है,

लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।

 

Saturday Thoughts : जो मैं अपने लिए करता हूँ वह मेरे साथ ही चला जाएगा 

 

 

 

 

 

 

 

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो।

भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है।

 

 

Suvichar in Hindi: जो लक्ष्य में खो गया,समझो वही सफल हो गया

 

 

 

 

 

 

परेशानी में किसी को सलाह की नहीं,

बल्कि साथ की आवयश्कता होती है,

अगर आप उनका साथ नहीं दे सकते,

तो बिन मांगे सलाह भी मत दीजिये।

 

 

Wednesday Thoughts : मेरी कमियां और खूबियाँ सिर्फ मुझे ही बताना,मेरी कोई Branch नहीं है.

 

 

 

 

जब भी आपको लगे की आपको,

आपकी मेनहत के अनुसार, परिणाम नहीं मिल रहा है।

तो खुद को एक चीज़ जरूर याद दिलाये की,

अभी भी कुछ ऐसी कमी है जो आपकी मेनहत में रह रही है।

 

 

 

Suvichar in hindi:अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है देर करने वाले इन्हें हमेशा खो देते है।

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Sunday-suvichar-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here