Thoughts in Hindi: गलती, पीठ की तरह होती है,औरों की दिखती है; पर अपनी नहीं…।

177
Thoughts-in-hindi-sunday-suvichar-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat
प्रेरणादायक विचार

Thoughts-in-hindi-sunday-suvichar-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat

 

 

गलती, पीठ की तरह होती है,औरों की दिखती है; पर अपनी नहीं…।

 

 

 

 

जीत किसके लिए,
हार किसके लिए
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’
एक दिन
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए ।

 

 

 

 

 

जीवन के दिन चार है, मत करिए अभिमान ।
हर इक दिन को मानिए, जीवन में वरदान ।

 

 

 

 

चलने वाले पैरों में कितना फर्क होता है,
एक आगे तो एक पीछे लेकिन
न तो आगे वाले को अभिमान होता है और
न ही पीछे वाले का अपमान क्योंकि
उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय में यह स्थिति
बदलने वाली है, इसी को जीवन कहते हैं ।

 

 

 

 

सब-सा दिखना छोड़कर, खुद-सा दिखना सीख,
संभव है सब हों ग़लत, बस तू ही हो ठीक।

 

 

 

 

 

गलतियाँ भी होगी,
और
गलत समझा भी जायेगा
यह जिन्दगी है जनाब
यहाँ तारीफें भी होगी और कोसा भी जायेगा ।

 

 

 

 

 

Thoughts in Hindi: हर दरवाजे पर ताला हो सकता हैं,लेकिन हर ताले की चाबी जरूर होती हैं

 

 

Thoughts-in-hindi-sunday-suvichar-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here