Friday Thoughts- कोई कितनी भी चाल चल ले, पर ऊपर वाले की सिर्फ एक चाल…

16
Thoughts-Friday-Saturday-Suvichar-Inspirational-Quotes-In-Hindi, koi kitani bhi chaal chal le par ooper wale ki sirf ek chal sab hisab barabar kar deti hai
koi kitani bhi chaal chal le par ooper wale ki sirf ek chal sab hisab barabar kar deti hai

Thoughts-Friday-Saturday-Suvichar-Inspirational-Quotes-In-Hindi

कोई कितनी भी चाल चल ले

पर ऊपर वाले की सिर्फ एक चाल

सब हिसाब बराबर कर देती है

Thoughts in Hindi:हम किसी से तब ही डरते है, जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है

 

हम किसी से तब ही डरते है,
जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।

Sunday Thoughts – न्याय सिर्फ ऊपर वाला करता है, नीचे वालें तो सिर्फ… 

 

यदि तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले और लोग कर देंगे,

आप अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे !

Thoughts in Hindi:अपमान करने वाला मनुष्य ईश्वरीय कृपा से विमुख हो जाता है

 

कभी किसी गरीब को चौखट पर जलील मत करो,

क्योंकि ऊपरवाला कटोरा बदलने में देर नहीं करता।

Thoughts in Hindi:भगवान जब भी आपको संकट में डालता है तो सिर्फ वो आपको आने वाले कल के लिए मजबूत बनाता है

 

अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है,
लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है।
दोनों के फर्क को समझिए।

Thursday Thoughts – तुम्हारा एकांत ही तुम्हें मनुष्य बना सकता है…

 

हर बार मुसीबत के मुँह के आगे
अपने आत्मविश्वास को परोसा कर,
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर।

Wednesday Motivation – सही रास्ता हम भूलते नहीं है… बल्कि

 

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैं
वरना अपने भी पराये हो जाते हैं।

 

Thoughts in Hindi:अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश यकीन न आए तो देख लो, रावण, कौरव और कंस ।

 

 

 

 

 

 

Thoughts-Friday-Saturday-Suvichar-Inspirational-Quotes-In-Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here