Suvichar In Hindi – सबसे अच्छा बदला भारी सफलता है…

41
Suvichar In Hindi Status Quotes Thoughts Aap Ke Vichar , sabase acchaa badla bhari safalta hai
sabase acchaa badla bhari safalta hai (The best revenge is massive success)

Suvichar In Hindi Status Quotes Thoughts Aap Ke Vichar 

सबसे अच्छा बदला भारी सफलता है.

(The best revenge is massive success)

Thoughts – तुम्हे दुःख वही दे सकता है, जिसके सुख को तुम अपने सुख से ऊपर रखते हो  

तुम्हे दुःख वही दे सकता है 

जिसके सुख को तुम

अपने सुख से ऊपर रखते हो  

Monday Motivation – खुद से प्यार करना भी एक रिश्ता होता है

खुद से प्यार करना भी

एक रिश्ता होता है

Thoughts – साँसे किसी का इंतजार नहीं करती, चलती है…या फिर चली जाती है.

साँसे किसी का इंतजार नहीं करती 

चलती है…

या फिर चली जाती है.

Thoughts in Hindi: ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं, और अनुभव से अर्थ

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ

उम्र बढ़ने से मुस्कुराहट नही रुकती लेकिन
मुस्कुराहट रुकने से उम्र जल्दी बढ़ती है।

उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं ।

जिस उम्र में जो करने का मन हो, वह उसी उम्र में कर लेना चाहिए ।
वरना जिंदगी में काश बढ़ जाते हैं ।

एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी गलतियाँ कम कर देता है ।

अनुभव कहता है, किसी इंसान पर पूरा भरोसा करके देखिए।
वही इंसान आपको किसी पर भरोसा न करने का सबक दे कर जाएगा।

Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…

Suvichar In Hindi Status Quotes Thoughts Aap Ke Vichar 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here