Suvichar in Hindi:आप कभी भी कामयाब नही बन सकते,अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

635
Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational- motivational-quotes in hindi-Wednesday-thought of the day-15
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Wednesday-thought-of-the-day

 

 

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते,

अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

 

 

 

 

 

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,

बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

 

Monday Thoughts : जमाना दोगला का चल रहा है,इसलिए हम जैसे लोग बुरे बन गए है…

 

 

 

 

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,

वो बस अलग तरीके से काम करते हैं

 

 

 

 

 

 

जिन्दगी हमें हमेशा एक नया पाठ पढ़ाती है,

लेकिन हमें समझाने के लिए नही बल्कि हमारी सोच बदलने के लिए।

 

MohMaya Jokes : मोहमाया से बस कुत्ता ही मुक्त है…वो 2 करोड़ की गाड़ी पर एक सेकंड में सुसु करके चला जाता है…

 

 

पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,

वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं

 

 

 

 

 

 

जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,

वो कुछ नहीं बदल सकता

 

 

Thursday Thoughts in Hindi : जमाना दोगला का चल रहा है,इसलिए हम जैसे लोग,बुरे बन गए है 

 

 

 

अपना लक्ष्य सिर्फ एक विचार को बनाओ और

उस लक्ष्य के पीछे पड़ जाओ,

फिर अवश्य ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

 

Suvichar in Hindi:किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,सबक़ वही याद रहते हैं जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Wednesday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here