Suvichar in hindi:गंदगी तो, देखने वालों की, नज़रों में होती है,वरना कचरा चुनने वालों को तो उसमें भी रोटी नज़र आती है

705
Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Thursday-thought-of-the-day-S (1)
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Thursday-thought-of-the-day

गंदगी तो, देखने वालों की, नज़रों में होती है,
वरना कचरा चुनने वालों को तो उसमें भी रोटी नज़र आती है ।

 

 

 

 

 

 

इस अफसोस के साथ
मत उठो
कि कल आप क्या नहीं कर पाये
इस सोच के साथ उठो
कि आप आज क्या कर सकते हैं ।

 

 

 

 

 

सूर्य बोलता नहीं
उसका प्रकाश परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहें
वही आपका परिचय देंगे ।

 

 

 

 

अगर वो करोगे
जो सब करते हैं तो
वही बनोगे जो सब बनते हैं,  
अगर वो बनना है
जो आज तक कोई नहीं बना है तो
वो करना होगा जो आज तक किसी ने नहीं किया है ।

 

 

 

 

दूसरों की अपेक्षा अगर आपको सफलता,
देर से मिले तो निराश नही होना चाहिये
क्योंकि मक़ान बनने से ज्यादा समय
महल बनने में लगता है ।

 

 

होली के चुटकुले (Holi Jokes In Hindi)

 

 

 

 

कोशिशों पर कोशिशें जो करता लगातार है,
सही मायने में वो ही जीत का हकदार है ।
एक बार में जो हार मान ले उस पर तो धिक्कार है ।
अपनी बदहाली का फिर वो खुद ही जिम्मेदार है ।

 

 

 

 

 

जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा ।
जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा ।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दें,
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा ।

 

 

 

Suvichar-in-hindi-good morning quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Thursday-thought-of-the-day

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here