Suvichar-in-hindi:बुलंदियाँ खुद ही तलाश लेगी तुम्हें,बस मौका न छोड़ना,मुश्किलों में मुस्कुराने का

512
Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes in hindi-Friday-thought-of-the-day-9
शुक्रवार सुविचार

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes in hindi-Friday-thought-of-the-day

 

बुलंदियाँ खुद ही तलाश लेगी तुम्हें,
बस मौका न छोड़ना, मुश्किलों में मुस्कुराने का।

 

 

 

 

याद रखना कभी भूलकर भी
अपने दिल की बातें,
किसी को मत कहना,
क्योंकि तमाशा बनने में
जरा सा भी वक्त नहीं लगता।

Wednesday Thoughts : मुसाफिर कल भी था,मुसाफिर आज भी हूँ,कल अपनों की तलाश में था,आज अपनी तलाश में हूँ

 

 

 

 

पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है,
अभी तो आए हैं जमीन पर, अभी आसमान की उड़ान बाकी है ,
अभी तो सिर्फ सुना है लोगों ने मेरा नाम,
अब इस नाम की पहचान बनाना बाकी है ।

 

जिंदगी शायरी : इतनी सी जिंदगी है पर ख़्वाब बहुत है, जुल्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है  

 

 

सच्चाई की जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते हैं ।

 

Monday Thoughts In Hindi : मैंने खुद की तसल्ली दी है, किसी को चाहने से, कोई अपना नहीं होता 

 

 

आप अपने जीवन में अच्छे काम करते रहे,
दुनिया तारीफ करें या ना करें क्योंकि जब आधी दुनिया सोती है
तो भी सूरज निकलता है।

 

Suvichar in hindi:“जीवन में किसी का “भला” करोगे तो “लाभ” होगा

 

 

 

जब आपको लगे कि सब आपके खिलाफ जा रहा है
तो ये याद रखे कि हवाई जहाज हमेशा
हवा के विरुद्ध जाता है हवा के साथ नहीं।

 

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes in hindi-Friday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here