Tuesday Thoughts-किसी को जानना और समझान हो तो उसे बोलने दे…

68
Status-Thoughts-in-hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quote-in-hindi-suprabhat, kisi ko janana aur samjhana ho to use bolne de kyonki manushy ka sondary uski juban me hota hai
kisi ko janana aur samjhana ho to use bolne de kyonki manushy ka sondary uski juban me hota hai

Status-Thoughts-in-hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quote-in-hindi-suprabhat

किसी को जानना और समझान हो तो

उसे बोलने दे…क्योंकि 

मनुष्य की सौन्दर्य 

उसकी जुबान में होता है 

 

Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…

छाते और दिमाग़ की
उपयोगिता तभी है,
जब दोनों खुले हों
अन्यथा दोनों, हमारे लिए
बोझ ही हैं ।

 

Thoughts in Hindi:जितनी ऊँचाई पर जाना है, उतना ही संघर्ष करना होगा

 

 

बारिश में नहाना आसान तो है, लेकिन
रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते ।
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजें;
आसानी से मिल जाती हैं,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते ।

 

 

 

सफलता की फसल सींचने के लिए
मेहनत की बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया
पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

शब्द कितनी भी समझदारी से
इस्तेमाल कीजिए फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता और
मन के विचारों के अनुसार ही
उसका मतलब समझता है ।

 

 

 

शब्द भी क्या चीज़ है;
महके तो लगाव;
बहके तो घाव।

 

 

 

 

मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये,
क्योंकि, पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे
और;
फिर अपने ओछेपन से आपकी धुलाई कर देंगे।

 

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

 

 

 

 

Status-Thoughts-in-hindi Monday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quote-in-hindi-suprabhat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here