Shubh Guruwar – लोग कहते हैं तेरे दर पर मांगने वाला भिखारी होता है, वह यह नहीं

44
lShubh Guruwar Sai Suvichar , og kahte hai tere dar par mangane wala bhikhari hota hai wah yah nahi jante ki tere darshan ko pane wala badi kismat wala hota hai
lShubh Guruwar Sai Suvichar , og kahte hai tere dar par mangane wala bhikhari hota hai wah yah nahi jante ki tere darshan ko pane wala badi kismat wala hota hai

Shubh Guruwar Sai Suvichar 

लोग कहते हैं तेरे दर पर

मांगने वाला भिखारी होता है,

वह यह नहीं जानते कि तेरे दर्शन को

पाने वाला बड़ी किस्मत वाला होता है

ओम श्री साईं नाथाय नमः। शुभ गुरुवार

Thursday Thoughts – जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं..

जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं 

एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है 

खुद कितनी भी उलझी रही 

पर दूसरों को हमेशा मिठास दी 

Thoughts in Hindi:अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश यकीन न आए तो देख लो, रावण, कौरव और कंस ।

 

अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश
यकीन न आए तो देख लो, रावण, कौरव और कंस ।

 

 

 

मान और सम्मान की लड़ाई में
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना
पर किसी के सामने
खुद को टूटने मत देना
खुद का सम्मान करोगे
तभी दूसरों से मान पाओगे ।

 

 

 

लोग उस समय हमारा सम्मान नहीं करते
जब हम अकेले हों;
बल्कि लोग उस समय हमारा सम्मान करते हैं
जब वो अकेले हों।

 

 

 

आंखों में गर हो गुरूर
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता ।

 

 

 

जीवन के दिन चार है, मत करिए अभिमान ।
हर इक दिन को मानिए, जीवन में वरदान ।

 

 

 

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है।
मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है।

 

 

Thoughts In Hindi – रिश्तों के बाजार में थोड़ा सोच समझ कर रहना जनाब… 

 

Shubh Guruwar Sai Suvichar 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here